24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, योग को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज

पटना में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगासन के 5 इवेंट को शामिल किया गया. किशोर-किशोरियों में ट्रेडिशनल योगासन के प्रति अधिक उत्साह दिखा. करीब सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इस विधा में अपना कौशल दिखाया.

Undefined
पटना में योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, योग को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज 5

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में रविवार को तृतीय राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के 22 जिलों से करीब 150 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. योगासन के अलग-अलग 5 विधाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण क्रीड़ा कार्यपालक सह पटना प्रमंडल के शारीरिक शिक्षा उप निदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य के युवाओं में योग के प्रति क्रेज बढ़ा है.

Undefined
पटना में योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, योग को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज 6

भारत सरकार की ओर से योगासन को खेल का दर्जा दिये जाने के बाद से योग के प्रति लोग आकर्षित हो रहे हैं. बिहार शिक्षा विभाग के उप निदेशक अमर भूषण ने कहा कि अब सरकारी स्कूल समेत निजी स्कूलों में किशोर-किशोरी और युवा खेल के तौर पर योगासन के प्रति दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. राज्य भर से बड़ी संख्या में योगासन में खिलाड़ियों ने भाग लिया है. नेशनल योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव जयदीप आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये योग के क्षेत्र में बिहार के अद्वितीय योगदान की सराहना की.

Undefined
पटना में योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, योग को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज 7
बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन करा रहा आयोजन

बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (बीवाइएसए) ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया है. प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगासन के 5 इवेंट को शामिल किया गया है. हालांकि किशोर-किशोरियों में ट्रेडिशनल योगासन के प्रति अधिक उत्साह दिखा. करीब सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इस विधा में अपना कौशल दिखाया. आयोजन के दौरान बीवाइएसए के संरक्षक गणेश खेत्रीवाल, विद्याभूषण, चेयरमैन अजीत कुमार, सचिव चंद्रशेखर प्रसाद, कोषाध्यक्ष गुडाकेश वत्स के मार्गदर्शन में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बिहार योग सोसाइटी के अनिल कुमार, बीएसटी जिला प्रभारी, पुलिस एकेडमी के योग प्रशिक्षक मदन योगी समेत बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही.

Undefined
पटना में योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, योग को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज 8
किशोर-किशोरियों के प्रदर्शन ने सबको किया दंग

इस प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर बॉयज और गर्ल्स के 6 समूह निर्धारित थे, जिसमें रितु कुमारी, खुशी कुमारी, मनप्रीत कुमार, प्रभात कुमार, रूद्रप्रताप सिंह जैसे कई दक्ष और कुशल खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया. बालक-बालिकाओं, किशोर-किशोरियों और युवाओं का प्रदर्शन देखकर दर्शक अभिभूत हुए. विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के रिप्रेजेंट करने का मौका भी मिला. डायरेक्टर ऑफ चैंपियनशिप डॉ रानी सिंह और अभिजीत कुमार के नेतृत्व में डॉ मोनालिसा, अंशु पाठक, मनमोहन कृष्ण, जीतेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मयंक राज समेत करीब 30 जज और रेफरी ने खिलाड़ियों का चयन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें