16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, किसानों की फसल बर्बाद, छत गिरने से महिला की मौत

ताजनगरी में शुक्रवार से ही लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कभी-कभी 5 से 10 मिनट के लिए बरसात रुकती है और फिर से उसका सिलसिला शुरू हो जाता है. मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर तक ऐसे ही हालात रहने की चेतावनी जारी की है. बारिश की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट आई है.

Agra News: उत्‍तर प्रदेश के आगरा में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर दी है. बारिश की वजह से तमाम जगहों पर जलभराव हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ खेतों में किसानों की खड़ी हुई बाजरा, उड़द की फसलें खराब हो चुकी हैं. आगरा में एक महिला की बारिश में छत गिरने से मौत भी हो गई. जिले में दो दिन से होने वाली बेमौसम बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई है.

मौसम व‍िभाग ने दी चेतावनी

ताजनगरी में शुक्रवार से ही लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कभी-कभी 5 से 10 मिनट के लिए बरसात रुकती है और फिर से उसका सिलसिला शुरू हो जाता है. मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर तक ऐसे ही हालात रहने की चेतावनी जारी की है. बारिश की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट आई है. यह बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है. शनिवार रात को हुई तेज बारिश के बाद रविवार को जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. तमाम घरों में बारिश का पानी भर गया तो जिले के कई ऐसे क्षेत्र थे, जहां बारिश के पानी ने पूरे इलाके को ही जलमग्न कर दिया और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. शनिवार रात के बाद सुबह से भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार सुबह से लगातार तेज बादल गरज रहे हैं और धीमी और तेज बारिश होने के चलते लोग अपने दैनिक कार्यों को भी नहीं कर पा रहे हैं.

फसल पूरी तरह से चौपट

जिले के शास्त्रीपुरम, टेढ़ी बगिया, एत्माद्दौला, शाहदरा, नगला धनीराम और कई ग्रामीण इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो उनके घरों में एक से दो फीट पानी भरा हुआ था. दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे से 6:00 बजे तक बादल की गड़गड़ाहट से सभी लोग डरे और सहमे हुए थे कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. बरसात की वजह से जहां एक तरफ लोग जलभराव की समस्या झेल रहे हैं. दूसरी तरफ किसानों का इस बेमौसम बरसात से काफी नुकसान हुआ है. बरसात की वजह से खेतों में खड़ी बाजरा, धान और उड़द की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

फसल कटने को थी तैयार

कुछ किसानों की फसल कटने को तैयार थी तो कुछ की कटकर खेत में पड़ी हुई थी. बरसात की वजह से आम जनमानस को परेशानी के साथ दुर्घटना भी झेलनी पड़ रही है. थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बांस रिशाल में बरसात की वजह से एक मकान की छत गिर गई जिसके नीचे वृद्ध महिला कंचन सिंह दब गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा को उपचार के लिए ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही वृद्धा की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. विधायक डॉ धर्मपाल ने महिला के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Also Read: Agra News: अभ‍िनेता अनुपम खेर ने आगरा के गुरुद्वारा में मत्था टेका, मिष्ठान भंडार पर फिल्माए गए दृश्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें