22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी के संजय नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्र डूबे

पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्र पास के संजय नदी में डूब गए. घटना सुबह के 10.20 की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे सेल्फी लेने के क्रम में डूब गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को दोनों की तलाश के लिए बुलाया गया है.

West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम के खुंटपानी प्रखंडके बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्र पास के संजय नदी में डूब गए. घटना सुबह के 10.20 की है. मामला पंड्राशाली ओपी क्षेत्र की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह कॉलेज के कुछ छात्र कॉलेज कैंपस के पीछे बह रही संजय नदी के किनारे टहल रहे थे. इस दौरान राजन कुमार सिंह का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. तभी राजन को बचाने के लिये सचिन किस्कु भी नदी में उतर गया. बताया जा रहा है कि सचिन नदी में तैरने जानता था, जबकि राजन तैरने नहीं जानता था. काफी प्रयास के बाद भी दोनों बाहर नहीं निकल सके और दोनों नदी में डूब गए. दोनों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. वहीं घटनास्थल पर बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी ओंकार नाथ सिंह पहुंचने वाले हैं.

चतरा और पाकुड़ के रहने वाले हैं दोनों छात्र

नहाने के दौरान डूबने वाले छात्र चतरा और पाकुड़ के रहने वाले हैं. इसमें राजन कुमार सिंह (19)चतरा तथा सचिन किस्कू (21) पाकुड़ का रहने वाला है. मौके पर खुंटपानी सीओ रवि कुमार, ओपी प्रभारी रथु उरांव और स्थानीय मुखिया समेत आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. दोनों छात्रों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

नये कैंपस में शिफ्ट हुए थे छात्र

बताया जाता है कि खुंटपानी के बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के नए कैंपस में सभी स्टूडेंट्स को शिफ्ट किया गया है. बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के तहत साल 2018 से यह कॉलेज संचालित हो रहा है. दुर्गा पूजा पर सभी छात्र छुट्टी में घर गए हुए थे. कॉलेज खुलने के बाद सभी वापस लौटे थे. फिलहाल कॉलेज में करीब 98 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खुंटपानी पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें