18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12499 रुपये में Nokia G11 Plus हुआ लॉन्च, यहां देखें फीचर्स की पूरी लिस्ट

Nokia G11 Plus स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं. अगर आप कम कीमत पर अपने लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसे चेकआउट कर सकते हैं.

Nokia G11 Plus: नोकिआ ने भारत में अपने सबसे लेटेस्ट एंट्री लेवल के G11 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने उन बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है जिन्हे अपने स्मार्टफोन में कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स चाहिए. अगर आप अपने लिए या फिर अपने माता-पिता के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Nokia G11 Plus आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Nokia G11 Plus Specifications 

Nokia G11 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह एक HD+ डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी को भी सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Unisoc 606 ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 4G प्रॉसेसर है. Nokia G11 Plus को कंपनी ने 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. आप अगर चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP AI कैमरा और डेप्थ कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. Nokia G11 Plus में 5,000nAh की बैटरी दिया गया है और यह 10W फास्चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: 50MP कैमरा और बड़ी डिस्प्ले के साथ Oppo का सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Nokia G11 Plus Price 

Nokia ने इस स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में लॉन्च किया है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को Nokia के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर यह जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें