23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital Rupee पर आया RBI का बड़ा अपडेट, जानिये कैसे काम करेगी यह करेंसी

RBI ने हाल ही में डिजिटल रुपया या फिर ई-रुपया को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब Digital rupee केवल एक सोच नहीं बल्कि, हकीकत बनकर सामने आने की कगार पर है. RBI ने इससे जुड़ा एक बड़ा बदलाव भी जनता के सामने पेश किया है.

RBI’s Digital Rupee: आरबीआई जल्द ही अपने डिजिटल करेंसी के सपने को हकीकत बनाने वाली है. E-Rupee या फिर Digital Rupee की बात करें तो यह बिलकुल भारतीय मुद्रा की ही तरह है और उसी तरह काम करेगा. फिलहाल Digital Rupee प्लानिंग के फेज में ही है लेकिन RBI के पायलट टेस्टिंग के बाद पूरी संभावना है कि यह हकीकत भी बन जाए. RBI ने 7 अक्टूबर 2022 में यूनियन बजट के दौरान डिजिटल करेंसी की घोषणा की थी. बता दें RBI ने डिजिटल करेंसी को लेकर एक कांसेप्ट नोट भी तैयार किया है जिसमे उन्होंने डिजिटल मुद्रा का पायलट प्रोग्राम भी लॉन्च करने की बात कही है. चलिए RBI के डिजिटल करेंसी से जुड़ी कुछ बातों को जानते हैं.

Digital Rupee क्या है?

डिजिटल रुपया की बात करें तो यह भारतीय मुद्रा की ही तरह है और इस मुद्रा का इस्तेमाल करने के लिए आपको डिजिटल प्लैटफॉर्म का सहारा लेना होगा. RBI इसे दो वर्जन में पेश करेगी. पहला इंटरबैंक सेटलमेंट के लिए थोक और दूसरा जनता के लिए खुदरा. RBI द्वारा पेश किये गए मॉडल से पता चलता है कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी बैंक या सर्विस प्रोवाइडर की मदद से अपने वॉलेट में डिजिटल रुपया रखना होगा.

क्या ये क्रिप्टोकरेंसी है?

Bitcoin या Ethereum जैसे क्रिप्टोकरेंसी स्वाभाविक तौर पर प्राइवेट होते हैं, लेकिन अगर बात करें RBI के डिजिटल करेंसी की बात करें तो इसे RBI द्वारा ही जारी किया जाएगा और इसका पूरी नियंत्रण भी RBI के हाथों में ही होगा.

Digital Rupee को कौन जारी करेगा?

RBI के द्वारा जारी जिए गये मॉडल से पता चलता है कि इस सर्विस को RBI ही जारी करेगी लेकिन आम जनता के बीच इसे कमर्शियल बैंक्स के द्वारा पहुंचाया जाएगा

Digital Rupee कैसे कर सकेंगे ट्रांसफर 

डिजिटल रूपया का रिटेल वर्जन टोकन पर आधारित होगा. आसान शब्दों में अगर इसका मतलब समझे तो डिजिटल रुपया को ट्रांसफर करने के लिए आपको प्राप्तकर्ता के Public Key (जैसे की ईमेल अड्रेस) और अपने Private Key (मुख्य तौर पर पासवर्ड) की जरुरत पड़ेगी.

क्या Digital Rupee पर मिलेगा इंटररेस्ट 

RBI की मानें तो फिलहाल डिजिटल रुपये पर किसी भी तरह की इंटरेस्ट नहीं देने की बात कही है. इसके पीछे कारण बताते हुए RBI ने कहा कि- अगर डिजिटल रुपये पर इंटरेस्ट दिया जाएगा तो लोग बैंक के पैसे निकालकर उसे डिजिटल रुपये में कन्वर्ट कर देंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें