सीवान. डेंगू बीमारी महाराजगंज के बाद अब जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. शनिवार को महाराजगंज में तीन, बड़हरिया में चार और मैरवा में दो डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं. डेंगू मरीजों के इलाज के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि डेंगू संक्रमित मरीजों के इलाज के संबंध में होने वाले महत्वपूर्ण जांच सीबीसी टेस्ट की व्यवस्था सदर अस्पताल छोड़कर जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है.
ग्रामीण क्षेत्रों के रेफरल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीबीसी मशीन नहीं है. अधिकांश का सभी सरकारी अस्पतालों में सीबीसी मशीन लगाई गई है. लेकिन वह मशीन मरीजों को सेवा देने की बजाय धूल फांक रही है. महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार राम का कहना है कि केमिकल के अभाव में सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है. स्वास्थ्य विभाग के सदर अस्पताल स्थित जिला गोदाम में 50 गैलन से अधिक सीबीसी जांच में काम आने वाला केमिकल पड़ा हुआ है.
बड़हरिया प्रखंड में भी डेंगू बीमारी ने दस्तक दे दिया है. बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में डेंगू बीमारी से दर्जनों व्यक्ति पीड़ित है. बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज व जांच की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.
नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद के पति एवं देवर डेंगू बीमारी से संक्रमित हो गये हैं. हालत गंभीर होने पर दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि कुछ दिनों मिस्करही वार्ड संख्या 8 की वार्ड पार्षद के पति मोहम्मद इजहार एवं देवर को हाई फीवर होने पर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच के दौरान दोनों व्यक्तियों का रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आया. बताया जाता है कि वार्ड पार्षद के परिवार के अन्य लोग भी हाइफीवर से संक्रमित हैं