Telangana News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर ने तांत्रिकों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद कर दिया और अब तंत्र-मंत्र में विश्वास करके पार्टी का नाम टीआरएस से बदलकर बीआरएस कर दिया है.
इससे पहले, बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) पर चुटकी लेते हुए कहा था कि केसीआर सचिवालय सत्ता जाने के डर से नहीं जाते हैं और ऐसा वो तांत्रिकों (Tantriks) की सलाह पर ऐसा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने पार्टी की बैठक में कहा था कि केसीआर को आम जनता से मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने बेटे को सीएम बनाने की चिंता हैं. तेलांगना में पार्टी की बैठक में अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा, क्या आपको मालूम है कि केसीआर कभी सचिवालय नहीं जाते, क्योंकि उन्हें एक तांत्रिक ने कहा है कि अगर आप सचिवालय जाएंगे तो सरकार गिर जाएगी.
#WATCH | Telangana CM KCR, on the advice of Tantriks, stopped going to the Secretariat, and now believing in tantra and numerology has changed the party's name (from TRS) to BRS: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman to ANI pic.twitter.com/b8WMFDTEkV
— ANI (@ANI) October 8, 2022
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विजयादशमी के अवसर पर अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति(BRS) कर दिया है. बताया जाता है कि केसीआर के इस कदम से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और सभी ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया है. केसीआर का यह कदम टीआरएस के राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने और बीजेपी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पार्टी के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी की आम सभा की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रस्ताव पढ़ा और घोषणा की कि पार्टी की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से टीआरएस से बीआरएस का नाम बदलने का संकल्प लिया गया.