20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बर्लिन में अलापा कश्मीर का राग, MEA ने दी ये प्रतिक्रिया

Jammu Kashmir News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा शुक्रवार को बर्लिन में एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापे जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Jammu Kashmir News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा शुक्रवार को बर्लिन में एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापे जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वैश्विक समुदाय के सभी गंभीर और कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों की अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को खत्म करने की भूमिका और जिम्मेदारी है.

आतंकी अभियान का खामियाजा भुगत रहा जम्मू-कश्मीर

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर दशकों से इस तरह के आतंकवादी अभियान का खामियाजा भुगत रहा है और यह अब भी जारी है. विदेशी नागरिक भी वहां शिकार हुए हैं. ऐसे खतरों को गंभीरता से लेना चाहिए. शांति को कमजोर करने वाले कारकों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि वे आतंकवाद के पीड़ितों के साथ भी घोर अन्याय करते हैं.


बिलावल भुट्टो ने क्या कहा…

पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बर्लिन में एक प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण हल के बिना दक्षिण एशिया के भीतर शांति असंभव है. बिलावल भुट्टो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून हर जगह लागू होना चाहिए. बर्लिन में जर्मन समकक्ष एनालेना बारबॉक के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम भारत अधिकृत कश्मीर का मुद्दा उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का हर जगह सम्मान होना चाहिए.

Also Read: Assam: अमित शाह बोले- कांग्रेस के शासन में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया हुई, PM मोदी ने जोड़ने का काम किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें