23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: आपके फोन में घुसकर बैठा यह खतरनाक वायरस मिनटों में खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट, ऐसे बचें

अगर आप एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं तो Harley Malware के बारे में आपको पता होना बेहद जरुरी है. बता दें यह एक नये किस्म का वायरस है और एक ही झटके में आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली कर सकता है.

Harley Malware Attacking Android Smartphones: अगर आप एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल वायरस के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपके स्मार्टफोन में घुसकर आपका पूरा बैंक अकाउंट एक ही झटके में खाली कर सकता है. इस मोबाइल वायरस का नाम Harley है. बता दें कुछ ही समय पहले Joker वायरस ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को काफी परेशान किया था. Joker वायरस की ही तरह ये वायरस भी आपके स्मार्टफोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. इस स्टोरी में हम आपको इस वायरस से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

Harley Virus किस तरह करता है काम 

Harley वायरस के काम करने के तरीके की अगर बात करें तो यह भी बिलकुल Joker वायरस की ही तरह काम करता है. यह वायरस भी स्मार्टफोन में घुसकर ऐप्स की डुप्लीकेट फाइल बनता है और यूजर की निजी जानकारी चुराता है. यह बिलकुल Trojan वायरस की तरह काम करता है और इस वायरस को आसानी से पकड़ा भी नहीं जा सकता. बता दें जहां Joker वायरस स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद स्मार्टफोन में अफेक्टेड फाइल्स डाउनलोड करता था वहीं Harley वायरस में पहले से ही वायरस वाले फाइल्स मौजूद होते हैं. Joker वायरस की तुलना में यह वायरस ज्यादा खतरनाक है और यूजर्स को नुकसान भी ज्यादा पहुंचाने की काबिलियत रखता है.

इन मोबाइल ऐप्स में पाया गया Harley वायरस 

सामने आयी रिपोर्ट्स की मानें तो Harley वायरस 190 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स में पाया गया है. ये वायरस प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स के अंदर पाया गया है और इन ऐप्स को 48 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. बता दें Harley वायरस से अफेक्टेड ऐप्स को अगर डाउनलोड करते हैं तो यह आपके स्मार्टफोन में मौजूद दुसरे ऐप्स के डुप्लीकेट फाइल्स बनाने लगता है. डुप्लीकेट फाइल्स बनने के बाद असली और नकली फाइल्स में अंतर पहचान पाना काफी परेशानी का काम बन जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Funcalls Voice Changer, Good Launcher, Action Launcher & Wallpapers, Pixel Screen Wallpaper, Eva Launcher, Newlook Launcher, Live Wallpaper & Themes Launcher, Color Call, Mondy Widgets और Pony Camera में Harley वायरस पाया गया है.

Harley Virus से इस तरह बचें 

अगर आप Harley वायरस से बचना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर को अच्छी तरह जान लें. बिना जाने किसी भी मोबाइल ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड न करें. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले प्लेस्टोर पर उसके रिव्यु और कमेंट्स को को जरूर पढ़ लें. Harley वायरस से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन पर हमेशा लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट रखें. अगर यह वायरस आपके स्मार्टफोन में घुस जाए तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें