20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के बटेश्वर स्थान में घूम रहा विशालकाय मगरमच्छ, गंगा घाट पर जाने से डर रहे लोग

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत बटेश्वर स्थान के गंगा घाट पर मगरमच्छ को देखा गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं और आम लोगों में हडकंप मचा हुआ है. मछुआरों ने किसी तरह मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके.

Bihar News: बिहार की नदियों में कई जगहों पर मगरमच्छ मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. भागलपुर में एकबार फिर से मगरमच्छ से लोगों के बीच खौफ है. पहले सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ गंगा घाट पर मगरमच्छ घूमते रहे. अब कहलगांव के बटेश्वर स्थान के पास गंगा में मगरमच्छ को तैरते देख लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर रोज भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं और गंगा में डूबती लगाते हैं. मगरमच्छ मिलने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच बनी हुई है.

घाट के पास विशालकाय मगरमच्छ

शुक्रवार को बटेश्वर स्थान में पंजाबी घाट से सीढ़ी घाट के पास एक विशालकाय मगरमच्छ को पानी में तैरता देखा गया. गंगा की धार में शुक्रवार को स्थानीय मछुआरों ने देखा. मछुआरे फुचाय सहनी व उदय सहनी ने बताया कि उन लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सीढ़ी घाट के पास मगरमच्छ को देखकर गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में भी हड़कंप मच गया.

गंगा में उतरने से डर रहे लोग

मगरमच्छ ने सुल्तानगंज में एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया था जब वो नदी में स्नान करने उतरा. इस वजह से लोग अब बटेश्वर स्थान में भी गंगा में उतरने से डर रहे हैं. लोग ना तो स्नान करने की हिम्मत लोग जुटा पा रहे हैं और ना ही जल भरने के लिए नजदीक जाने की हिम्मत लोगों में है. बटेश्वर स्थान स्थित पंजाबी घाट से सीढ़ी घाट तक वह दिनभर कई बार पानी की सतह से ऊपर आता फिर अंदर चला जाता. पिछले चार-पांच दिनों से वह यहां है.

Also Read: बिहार में अब मां-बेटी को खा गया आदमखोर बाघ? रात से लापता होने के बाद शिकार होने की आशंका, जानें वाक्या
पकड़ में नहीं आ रहा मगरमच्छ

गुरुवार को भागलपुर-कहलगांव के रेंज पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में टीम ने घोघा में मगरमच्छ को ढूंढने व पकड़ने का प्रयास किया था. करीब नौ घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद भी मगरमच्छ का पता नहीं चला. मगरमच्छ आने की खबर फैली, तो श्रद्धालुओं ने यहां स्नान करना बंद कर दिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें