20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP In Gujarat: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर केजरीवाल और भगवंत मान, ‘आप’ प्रमुख के विरोध में लगे पोस्टर

मिली जानकारी के अनुसार, केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार दोपहर दाहोद के नवजीवन कॉलेज परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद वडोदरा में तिरंगा यात्रा करेंगे. साथ ही रविवार को दोनों मुख्यमंत्री वलसाड जिले के धर्मपुर और शाम को सूरत के कडोदरा में दोपहर की बैठक को संबोधित करेंगे.

AAP In Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार 8 अक्तूबर से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. बीते शुक्रवार यह जानकारी पार्टी के राज्य महासचिव मनोज सोर्थिया ने दी.

जानिए गुजरात में उनका कार्यक्रम

मिली जानकारी के अनुसार, केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार दोपहर दाहोद के नवजीवन कॉलेज परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद गुजरात वडोदरा में तिरंगा यात्रा करेंगे. साथ ही रविवार को दोनों मुख्यमंत्री वलसाड जिले के धर्मपुर और शाम को सूरत के कडोदरा में दोपहर की बैठक को संबोधित करेंगे. सोरठिया ने कहा कि वे सामाजिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और आगामी चुनावों की योजनाओं के संबंध में राज्य के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

AAP के एक मंत्री का वीडियो वायरल

एक कार्यक्रम में AAP के एक मंत्री का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने विवादास्पद बयान दिये थे. वीडियो के एक दिन बाद, अरविंद केजरीवाल के होर्डिंग गुजरात में लगाए गए थे. राजकोट के पोस्टरों में केजरीवाल के टोपी वाले पोस्टर लगाए गए है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में समाज कल्याण, एससी और एसटी, सहकारी, गुरुद्वारा चुनाव और महिला एवं बाल विकास विभागों को संभालने वाले राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे, जहां 10,000 से अधिक लोग हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में परिवर्तित हुए.

Also Read: Bus Accident: महाराष्ट्र के नासिक में हादसे के बाद बस में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, PM मोदी ने जताया शोक

क्या कहा था अपने संबोधन में?

इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मैं कभी भी ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भगवान नहीं मानूंगा और उनकी पूजा नहीं करूंगा. मैं कभी भी राम और कृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा और उनकी पूजा नहीं करूंगा. मैं गौरी गणपति और किसी अन्य भगवान का पालन नहीं करूंगा. और हिंदू धर्म की देवी और उनकी पूजा नहीं करेंगी”. इसके बाद भाजपा ने न केवल गौतम के इस्तीफे की मांग की बल्कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें