Google Pixel 7 Series Launched in India: गूगल ने भारत में अपने Pixel 7 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Pixel 7 और Pixel 7 Pro शामिल है. अगर आप अपने लिए स्टॉक एंड्रॉइड वाली कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इन स्मार्टफोन्स पर नजर डाल सकते है. इन स्मार्टफोन्स में कंपनी समय से अपडेट के साथ कोई ऐसी चीजें देती है जो आपको किसी और स्मार्टफोन में आसानी से नहीं देखने को मिलता है. चलिए Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.
-
Display: डिस्प्ले की अगर बात करें तो कंपनी ने Pixel 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह डिस्पली 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं अगर Pixel 7 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है. Pixel 7 Pro का डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
-
Processor: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में कंपनी ने अपने Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कंपनी की तरफ से यह लेटेस्ट चिपसेट है.
-
Storage: स्टोरेज की बात करें तो Pixel 7 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है वहीं Pixel 7 Pro 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ.
-
Operating System: Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आते हैं. बता दें इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर कंपनी के तरफ से 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स दी जाएंगी.
-
Camera Setup: Pixel 7 के रियर में 50MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 10.8MP का सेंसर देखने को मिलता है. वहीं अगर Pixel 7 Pro की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 12MP का और टेलीफ़ोटो लेंस 48MP का है. Pixel 7 Pro के फ्रंट में भी 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Also Read: Google Pixel Watch भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स
Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये रखी गयी है और वहीं Pixel 7 Pro के लिए आपको 84,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. बता दें शुरूआती दौर में इन स्मार्टफोन्स पर कई तरह के डील्स और ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं. Google Pixel 7 को खरीद पर 6,000 रुपयों की कैशबैक और Pixel 7 Pro की खरीद पर 8,500 रुपये की इंस्टेंट कैशबैक दी जा रही है. आप चाहें तो इस स्मार्टफोन को 13 अक्टूबर से Flipkart पर खरीद सकते हैं.