Indian Railway: तत्काल से कंफर्म ई-टिकट बुकिंग (Confirm e-ticket book from Tatkal) करना अब पहले जैसा आसान नहीं रह गया है. इसके लिए अब आपको एक मिशन की तरह काम करना होगा. खासतौर पर बिहार और यूपी की ट्रेनों में तत्काल ई-टिकट बड़ी मुश्किल से मिलता है. तत्काल ई-टिकट की बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है. ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. ऐसा ही एक नियम PNR से जुड़ा है. आपको बता दें कि एक PNR से एक समय पर 4 टिकट की ही बुकिंग हो पाएगी.
नए नियमों के मुताबिक (Indian Railway) तत्काल ई-टिकट पर एक PNR से अधिकतम चार यात्रियों की टिकट बुकिंग हो सकेगी. मतलब ये कि आप एक PNR पर चार लोगों के लिए टिकट कर सकते हैं. हालांकि, आपको सभी चार टिकट के चार्जेज देने होंगे. बता दें कि तत्काल टिकट का चार्ज सामान्य टिकट के मुकाबले अधिक होता है. कन्फर्म तत्काल टिकटों को रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं होता है. वहीं, वेटिंग लिस्ट वाले की टिकट रद्द होने पर मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार कुछ प्रतिशत चार्ज काटा जाएगा.
Also Read: प्यार हो तो ऐसा… डॉगी को ढूंढ़ने लंदन से आई युवती, 15 हजार का रखा इनाम
हाल ही में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग को लेकर नए बदलाव किए हैं. IRCTC की ऐसी यूजर आईडी जो आधार से लिंक नहीं है, ऐसे में अब एक माह में वो 6 की बजाए 12 टिकट ही बुक कर सकेंगे. वहीं, आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट कर दिया गया है.
Also Read: Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें सोना-चांदी के अलावा ये वस्तुएं, नहीं होगी धन की कमी