14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar news: डेंगू की जांच इस स्पेशल किट के जरिये की जाएगी, पल भर में आएगी रिपोर्ट

‍Bhagalpur News: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल के जांच घर से लिये आंकड़े की बात करे तो महज सितंबर में जिले में 132 डेंगू पाॅजिटिव मरीज मिले है. अगर अक्तूबर माह का आंकड़ा जोड़े, तो यह 150 से ज्यादा हो जायेगा.

भागलपुर: जिले के सरकारी अस्पताल एवं जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में आने वाले ऐसे रोगी जाे किट जांच में पाॅजिटिव पाये जाते हैं. उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू संक्रमित मरीज माना जायेगा. इससे पहले बिना एजिला किट जांच में पाॅजिटिव पाये मरीज को संक्रमित नहीं माना जाता था. लेकिन परेशानी यह है कि मुख्यालय से जिले को एलिजा जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं कराया गया है.

एक माह में मिले किट से 132 डेंगू पाॅजिटिव

मलेरिया विभाग का आंकड़ा कहता है कि जनवरी 2022 से अब तक जिले में एक भी डेंगू पाॅजिटिव मरीज नहीं मिले है. जबकि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल के जांच घर से लिये आंकड़े की बात करे तो महज सितंबर में जिले में 132 डेंगू पाॅजिटिव मरीज मिले है. अगर अक्तूबर माह का आंकड़ा जोड़े, तो यह 150 से ज्यादा हो जायेगा. लेकिन, मलेरिया विभाग एलिजा जांच में पाॅजिटिव होने पर ही रोगी को डेंगू पाॅजिटिव मानता है.

एलिजा किट विभाग में नहीं, आदेश के बाद खरीदारी

सिविल सर्जन डाॅ उमेश शर्मा ने बताया कि विभाग के पास एलिजा किट नहीं है. मुख्यालय से किट की मांग की गयी है. अगर हमें खरीदारी करने का आदेश दिया जायेगा तो इसे स्थानीय स्तर से खरीद ली जायेगी. आगे सीएस ने बताया कि जिले में अगर कोई व्यक्ति डेंगू किट से पाॅजिटिव पाया जाता है तो उसे डेंगू मरीज माना जायेगा.

बनाया जाएगा स्पेशल वार्ड

सीएस ने कहा की सदर अस्पताल और मायागंज अस्पताल में डेंगू मरीजों को लिए अगर से वार्ड बनाया जायेगा. इसको लेकर आवश्यक कार्य किया जा रहा है. वहीं मायागंज अस्पताल में वर्तमान में दस बेड के बेड का संचालन हो रहा है. यहां का सभी बेड भरा है. यहां भर्ती मरीजों को अस्पताल की ओर से मच्छरदानी दिया गया है. जिसे ये लोग समेट कर रख ले रहे है. एेसे में डेंगू का खतरा दूसरे मरीजों पर भी बढ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें