IDBI Bank: सरकार जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र की एक बैंक का निजीकरण करने जा रही है. सरकार आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसके लिए सरकार ने बैंक में कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर बैंक का निजीकरण को लेकर निवेशकों से बोलियां मांगी हैं. इसी महीने से सरकार आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.
16 दिसंबर तक EOI जमा करने की अंतिम तिथि: सरकार ने बोलियां जमा करने ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि इसी साल 16 दिसंबर निर्धारित की है. केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम मिलकर आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. बता दें भारतीय जीवन बीमा निगम के पास अभी आईडीबीआई बैंक में 529.41 करोड़ शेयरों के साथ 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि केंद्र सरकार के पास 488.99 करोड़ शेयरों के साथ 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी बिकेगी: आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी बेचने को लेकर निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने बताया कि सरकार की 30.48 फीसदी और एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी को बेचा जाएगा. सरकार और एलआईसी की हिस्सेदारी मिलाकर आईडीबीआई बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी का 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी.
आईडीबीआई बैंक में नियंत्रण हिस्सेदारी भी संभावित खरीदार को ही दे दी जाएगी, गौरतलब है कि आईडीबीआई बैंक का अभी शेयर वैल्यू बीएसई सेंसेक्स पर बीते बंद के मुकाबले 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 42.70 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा बाजार मूल्य पर इस बैंक में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य 27,800 करोड़ रुपये से अधिक बैठेगा.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकराई, दो दिन में दूसरी बार हुआ हादसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.