पटना. प्रदेश के मध्य स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती ( Bihar Sarkari Naukari) की कवायद अगले माह शुरू होने जा रही है. प्रदेश के स्कूलों में 6000 से अधिक पद रिक्त हैं. पहले चरण की शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में केवल दो हजार से कम ही पद भरे जा सके थे. दरअसल तब शारीरिक शिक्षकों ( physical teachers recruitment ) के लिए पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों की संख्या केवल 3523 ही थी.
विभागीय जानकारों के मुताबिक शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए एक बार फिर आवेदन मंगाये जायेंगे. शिक्षा विभाग ( bihar education department ) इसकी तैयारी कर चुका है. उम्मीद है कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में अथवा नवंबर प्रथम सप्ताह में इसका शेड्यूल जारी हो जायेगा. जानकारी हो कि मई माह में पहले चरण के शारीरिक शिक्षकों की खत्म हुई प्रक्रिया में उत्तरी बिहार के अधिकतर जिलों में खाली रह गये हैं. कुछ जिले तो ऐसे हैं, जहां शारीरिक शिक्षकों ने आवेदन ही नहीं किये. जिसकी वजह से रिक्तियां जस की तस रह गयी हैं. सर्वाधिक शारीरिक शिक्षक आरा,बक्सर, रोहतास, कैमूर, और अन्य दक्षिण-पश्चिमी बिहार के जिलों में हुई है. शेष क्षेत्र में इक्का दुक्का ही शारीरिक शिक्षक मिले.
पहले चरण में उम्मीद जतायी जा रही थी कि पात्रता परीक्षा ( eligibility test ) पास सभी को नियुक्ति मिल जायेगी. यह देखते हुए कि कुल पात्र अभ्यर्थियों से दो गुणा से अधिक रिक्तियां जारी की गयी थीं. काउंसेलिंग के बाद करीब दो हजार ही नौकरी पा सके,क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थियों ने केवल आसानी से पहुंच वाले इलाकों के लिए आवेदन किये. इस तरह अभी भी छह हजार से अधिक पद ( government vacancy ) रिक्त रह गये हैं, जिनके लिए एक बार फिर आवेदन मांगे जा रहे हैं. इतने पदों के लिए पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करीब 1200- 1500 के बीच अभ्यर्थी ही आवेदन की कतार में होंगे.
अन्य पदों के लिए पात्रता परीक्षा कराने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. बिहार के सरकारी मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक ( health instructor ) के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया हाल ही में खत्म हुई है.आलोक में ऐसे स्कूलों में ही शारीरिक शिक्षक नियुक्त किये जाने हैं, जहां 100 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हों.