16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto E32 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स से है लोडेड, यहां देखें पूरी डिटेल

Moto ने भारत में अपने एंट्री लेवल E32 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कम कीमत होने के बावजूद कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेक्स में किसी भी तरह की कटौती नहीं की है. 10 हजार की रेंज में यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है.

Moto E32: मोटो के स्मार्टफोन्स अपने स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस और न के बराबर ब्लॉटवेयर के वजह से पसंद किये जाते हैं. आप चाहे मोटोरोला के किसी भी रेंज की स्मार्टफोन खरीद लें इनमें आपको स्टॉक एंड्रॉइड का एक्सपीरियंस मिल जाता है. Moto ने आज भारत में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन E32 को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 4GB रैम, MediaTek Helio G38 चिपसेट और IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च की गयी है. अगर आप अपने लिए बजट में एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Moto E32 Specifications 

Moto ने अपने इस स्मार्टफोन में एक बड़े 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. बता दें यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. मोटो E32 स्मार्टफोन को IP52 की सर्टिफिकेशन मिली है जिसकी वजह से अगर यह स्मार्टफोन पानी में भीग भी जाए तो इसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. Moto ने अपने इस नये स्मार्टफोन में MediaTek Helio G38 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं अगर इसके स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें सिर्फ 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का ही ऑप्शन मिलता है. आप अगर चाहें तो इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. Moto E32 के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर देखने को मिल जाता है. Moto ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 10W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm जैक, 4G कनेक्टिविटी, USB Type C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: 8GB रैम और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ Oppo A77s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Moto E32 Price 

Moto E32 को कंपनी ने सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गयी है और इसमें Eco Black और Arctic Blue कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है. आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें