15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nobel Prize: एलेस बियालियात्स्की के साथ रूस-यूक्रेन के मानवाधिकार संगठनों को मिला नोबेल शांति पुरस्कार

Nobel Prize 2022: शांति के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो गई है. यह पुरस्कार मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बियालियात्स्की , रूसी मानवाधिकार संगठन और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन को दिया गया है.

Nobel Prize 2022: इस वर्ष शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बियालियात्स्की, रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को संयुक्त रूप से दिया गया है. इन शांति पुरस्कार विजेताओं ने युद्ध अपराधों, मानवाधिकारों के हनन और सत्ता के दुरुपयोग का दस्तावेजीकरण किया. इसके साथ ही शांति व लोकतंत्र की स्थापना के लिए नागरिक समाज के महत्व पर जोर दिया.

विजेताओं ने की जनता के मूल अधिकारों की वकालत

शांति पुरस्कार विजेताओं ने अपने देश में वर्षों से आलोचना के अधिकार के साथ ही जनता के मूल अधिकारों की वकालत की. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अपने घरेलू देशों में नागरिक समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कई वर्षों तक सत्ता की आलोचना करने और मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के अधिकार को बढ़ावा दिया है. संगठनों ने युद्ध अपराधों, मानवाधिकारों के दस्तावेजीकरण के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास किया है. साथ ही वे शांति और लोकतंत्र के लिए नागरिक समाज के महत्व को प्रदर्शित करते हैं.

मेमोरियल के बारे में जानें

रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल की स्थापना 1987 में पूर्व सोवियत संघ में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी, जो यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि कम्युनिस्ट शासन के उत्पीड़न के शिकार लोगों को कभी नहीं भुलाया जाएगा. मेमोरियल इस धारणा पर आधारित है कि नए अपराधों को रोकने के लिए पिछले अपराधों का सामना करना आवश्यक है. संगठन भी लड़ने के प्रयासों में सबसे आगे खड़ा रहा है.

सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज क्या है?

सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज, 2022 के नोबेल शांति पुरस्कार के एक अन्य पुरस्कार विजेता की स्थापना यूक्रेन में मानवाधिकारों और लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी. संस्था ने यूक्रेनी नागरिक समाज को मजबूत करने के लिए एक स्टैंड लिया और अधिकारियों पर यूक्रेन को एक पूर्ण लोकतंत्र बनाने के लिए दबाव डाला. फरवरी 2022, में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद, सेंटर यूक्रेनी आबादी के खिलाफ रूसी युद्ध अपराधों की पहचान करने और उनका दस्तावेजीकरण करने के प्रयासों में लगा हुआ है. सेंटर दोषी पक्षों को उनके अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

पिछले साल इन्हें मिला था पुरस्कार

पिछले साल फिलीपींस की पत्रकार मारिया रसा और रूस की दिमित्री मुराटोव ने 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता था. 2021 के शांति पुरस्कार विजेता उन सभी पत्रकारों के प्रतिनिधि हैं, जो इस आदर्श के लिए एक ऐसी दुनिया में खड़े होते हैं, जिसमें लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता तेजी से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करती है. रूसी पत्रकार और नोवाया गजेटा अखबार के प्रधान संपादक दिमित्री मुराटोव को 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और दशकों से रूस में तेजी से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भाषण की स्वतंत्रता का बचाव किया है. 1993 में, वह स्वतंत्र समाचार पत्र नोवाजा गजेटा के संस्थापकों में से एक थे. फिलीपींस स्थित समाचार वेबसाइट रैपर के सह-संस्थापक और सीईओ मारिया रेसा ने अपने मूल देश, फिलीपींस में सत्ता के दुरुपयोग, हिंसा के उपयोग और बढ़ते अधिनायकवाद को उजागर करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करती है.

Also Read: Joe Biden: पुतिन कर सकते है परमाणु अटैक! बाइडेन ने कहा- ‘ वो मजाक नहीं कर रहे, बन सकता है बड़ा खतरा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें