11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: विधायक ढुल्लू महतो और जलेश्वर के समर्थक आपस में भिड़े, 4 लोग घायल, जानें पूरा मामला

धनबाद में वर्चस्व वा रंगदारी को लेकर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो एवं कांग्रेस नेता के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के गुट आपस में भिड़ गये. इस हिंसक झड़प में 4 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

धनबाद: धनबाद जिले के सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह लोडिंग प्वाईंट पर वर्चस्व वा रंगदारी को लेकर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो एवं कांग्रेस नेता के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के गुट में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कुल 4 लोग चोटिल हुए हैं. वही जोगता थाना के एएसआई एतव खेस को भी चोटें आयीं हैं. दोनों के समर्थकों के बीच हिसंक झडप, पत्थरबाजी की घटना रूक रूककर लगभग एक घंटे तक चलती रही. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. तब जाकर मारपीट नियंत्रण में हो पाया.

क्या है मामला 

मोदीडीह कोल डंप में हिस्सेदारी वा लोडिंग मजदूरी बढ़ाने को लेकर बीते एक पखवारे से संयुक्त मोर्चा ( जलेशवर समर्थक ) तथा ढुल्लू के समर्थकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. शुक्रवार को बंद समर्थकों ने लोडिंग के लिए जैसे ही डीओ धारकों की गाड़ी आई उसे बीच मार्ग में ही रोक दिया गया. इस बात की खबर जैसे ही संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों को हुई वे लोग सैकड़ों की तदाद में गाड़ी लोड कराने के लिए बंद स्थल की ओर चल पड़े. बीच में पुलिस ने संयुक्त मोर्चा के समर्थक मजदूरों को रोकने का काफी प्रयास किया, मगर मजदूर आगे बढते रहे.

अंत में दोनों गुटों के समर्थकों के आमने-सामने होते ही हिंसक टकराव हो गया. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी, लात घुसे, लाठी चलने शुरू हो गये. जिससे भगदड की स्थिति बन गयी. दोनों ओर से हुई पत्थर बाजी में ढुलु समर्थक कलावती देवी, सतेरा देवी सबरा बानो चोटिल हो गयी. जबकि जलेशवर समर्थक में राजेश बाउरी का सर फट गया है. वहीं स्थिति को नियंत्रण करने पहुंचे जोगता थाना के एएसआई एतवा खेस को भी आंशिक चोटें आयी हैं.

ये हिंसक झड़प रूक रूक कर लगभग घंटे भर तक चलता रहा. जब स्थिति बेकाबु हुई तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, किंतु तनाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है. विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धनबाद तथा बाघमारा अनुमंडल के कई थाने की पुलिस तथा जिला बल को तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें