JP Jayanti 2022: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि 8 अक्टूबर तो जयंती 11 अक्टूबर को है. बिहार में जेपी को लेकर अब सियासी रेस भी शुरू हो गयी है. भाजपा और जदयू ने यहां अलग-अलग कार्यक्रम तय किये हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी जेपी के गांव सिताब दियारा आएंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को यहां कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे पटना में मुख्यमंत्री आवास से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन सह पुस्तकालय से मुख्य सड़क तक नव निर्मित सड़क का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उत्क्रमित करने की भी घोषणा सीएम करेंगे.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक सीएन गुप्ता वगैरह उपस्थित रहेंगे. बता दें कि आठ अक्टूबर को जेपी की पुण्यतिथि है. इस दिन संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. डीएम, एसपी वगैरह सिताब दियारा जाकर जायजा लेने लगे हैं. गौरतलब है कि बिहार सरकार की आरे से जेपी के गांव में कई योजनाएं दी गयी है.
जेपी की जयंती के दिन पटना में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार पटना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नागालैंड के लिए रवाना होंगे जहां लोकनायक की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इधर, 11 अक्टूबर को जेपी की जयंती के दिन गृह मंत्री अमित शाह भी लोकनायक के गांव सिताब दियारा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan