Ranchi University: रांची विवि में सीबीएसइ की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इनोवेटिव बनाना है. प्रदर्शनी पहले रीजनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर होगी. इसका थीम टेक्नोलॉजी और टॉयज रखा गया है. इसका सब थीम इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, इको फ्रेंडली मेटेरियल्स, हेल्थ और क्लीनीनेस, ट्रांसपोर्ट और इनोवेशन, इंवायरमेंटरल कंसर्नस, हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट विद करंट इनोवेशन एवं मैथेमेटिक्स फॉर अस है.
जूनियर कैटेगरी में छठी से आठवीं तथा सीनियर में नौवीं से 11वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 17 अक्तूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक बार सब थीम का चयन करने पर उसमें बदलाव नहीं हो सकेगा. प्रदर्शनी को विभिन्न तथ्यों के आधार पर जज किया जा सकेगा. इसमें 20% क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन, 15% इनोवेटिवनेस, 15% वैज्ञानिक विचार, 15% टेक्निकल स्किल्स, 15% एजुकेशनल वैल्यू, 10% इकनॉमिक्स एवं पोर्टेबिलिटी व 10% प्रेजेंटेशन शामिल है. अधिक जानकारी के लिए सीबीएसइ की वेबसाइट देख सकते हैं.
Also Read: रांची विवि में 109 करोड़ की गड़बड़ी से जुड़ी फाइल गायब, जानें क्या है पूरा मामला
हिंदी भाषा के सामने नवीन चुनौतियां और मुंशी प्रेमचंद के दृष्टिकोण से समाधान के उपाय विषय पर सीबीएसइ आठ अक्टूबर को वेबिनार करेगा. सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो टीवी कट्टीमनी मुख्य वक्ता होंगे.
सीबीएसइ ने नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों (सत्र 2022-23) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. सामान्य शुल्क के साथ तिथि 15 अक्तूबर तक बढ़ायी गयी है. इससे पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर थी. सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को देखते हुए सीबीएसइ ने रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.
यूजीसी ने सभी विवि, कॉलेज व उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाने का निर्देश दिया है. इसको लेकर यूजीसी के सचिव पीके ठाकुर ने सभी विवि के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आम नागरिकों के बीच साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता फैलाना जरूरी है.
इस दिवस को प्रत्येक संस्थान अपने यहां साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों को व्याख्यान के लिए बुलायें. इसके अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन करायें. गृह मंत्रालय ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर व नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल लांच लिया है. सभी संस्थान इसकी मदद ले सकते हैं. सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि सभी विवि/कॉलेज/संस्थान में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करें. ताकि, वे साइबर हमले व साइबर आतंकवाद से निबटने के लिए साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान तैयार कर सकें. सचिव ने कहा है कि बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन कर उसे यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्टल पर अपलोड करें.