Renault October Offers : रेनो ने इस महीने भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए बायर्स को चुनिंदा गाड़ियों पर 50,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज पॉलिसी डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जाने वाले हैं. तो इस महीने अगर आप Renault की Kwid, Triber या फिर Kiger में से कोई कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के तरफ से दिए जाने वाले इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
Renault Kwid को कंपनी ने साल 2019 में नये अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था. इस महीने अगर आप Renault की Kwid लेना चाहते हैं तो बता दें इस कार पर कुल 35,000 रुपयों तक की बचत कर सकते हैं. इस कार पर दिए जाने वाले ऑफर्स की बात करें तो कंपनी इस कार पर 10 हजार रुपयों का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट देने वाली है. Kwid के 0.8 लीटर इंजन पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाने वाला है. इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है.
Renault की Triber कंपनी की तरफ से आने वाली एक 7 सीटर कार है. इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 72bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस कार में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसपर कुल 50 हजार रुपये तक का बचत किया जा सकता है. इस कार में कंपनी अपने ग्राहकों को 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Triber के Limited Edition पर 45 हजार रुपयों की छूट दी जाने वाली है. इस कार में 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 25 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10 हाजरा रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाने वाला है.
इन तीनों ही गाड़ियों में से Renault Kiger पर सबसे कम छूट दी जा रही है. इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है. इसका 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर जेनरेट करता है और वहीं इस कार का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. अक्टूबर के महीने में अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसपर कुल 10 हजार रुपये की बचत कर सकेंगे. इसमें कंपनी केवल 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही दे रही है.