14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति में भी 25 प्रतिशत रिजर्व सीट पर झारखंड से 10वीं और 12 वीं होना जरूरी, JSSC ने किया स्पष्ट

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी शिक्षक नियुक्ति मामले में ये सपष्ट किया है कि 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर राज्य से 10वीं और 12 वीं पास करना जरूरी है. साथ ही स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्लस-टू हाइस्कूलों में स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में स्पष्ट किया है कि पूर्व से कार्यरत हाइस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति के लिए भी आवेदक का झारखंड से मैट्रिक व इंटर परीक्षा पास होना अनिवार्य है. प्लस-टू हाइस्कूलों में पीजी शिक्षकों के 75 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होनी है, वहीं 25 प्रतिशत पद न्यूनतम तीन वर्ष या उससे अधिक समय से कार्यरत हाइस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित है.

आयोग की ओर से बताया गया है कि यदि कोई शिक्षक राज्य के हाइस्कूल में तीन साल से अधिक समय से कार्यरत हैं, लेकिन झारखंड से मैट्रिक व इंटर पास नहीं हैं, तो वैसे शिक्षक इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. आयोग ने बताया है कि जो अभ्यर्थी 31 अगस्त 2009 से पूर्व बीएड सत्र में नामांकित रहे हों, उनके लिए स्नातकोत्तर में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.

इसके बाद नामांकित होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. हालांकि, इस मामले में एससी-एसटी व दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी.

आकलन परीक्षा के लिए  भी बढ़ सकती है आवेदन की तिथि

राज्य में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की आकलन परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि भी बढ़ायी जा सकती है. अभी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात अक्तूबर है. इसको लेकर शुक्रवार को जैक में बैठक होगी. बैठक में अब तक जमा आवेदन की समीक्षा की जायेगी. फिर तिथि बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा.

पीजीटी िशक्षकों के लिए अब एक नवंबर तक जमा होगा आवेदन

रांची. प्लस-टू हाइस्कूलों में पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तारित करते हुए कर्मचारी चयन आयोग ने एक नवंबर की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी है. इच्छुक अभ्यर्थी अब एक नवंबर की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे. राज्य के प्लस-टू हाइस्कूलों में 3,120 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक चार नवंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए सात नवंबर की मध्य रात्रि तक का समय तय किया गया है. नाै नवंबर से लेकर 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक अॉनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध रहेगा.

परीक्षा शुल्क में कोई संशोधन नहीं :

जेएसएससी ने परीक्षा के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. राज्य के एसटी, एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. 40 प्रतिशत या उससे अधिक नि:शक्ततावाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है.

सीबीटी मोड में एक चरण में परीक्षा :

पीजीटी प्रतियोगिता परीक्षा एक चरण में होगी. कंप्यूटर आधारित (सीबीटी मोड में) परीक्षा ली जायेगी. मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें