आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (7 अक्टूबर, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. कर्नाटक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी शामिल होंगी. लेकिन आज नहीं.
-नेशनल हेराल्ड केस मामले में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को ED ने आज फिर तलब किया है.
-ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग मामले में आज सुनवाई होनी है.
-गृह मंत्री अमित शाह सिक्किम में डेरी कॉन्फ्रेंस में आज हिस्सा लेंगे.
डब्ल्यूएचओ ने हरियाणा स्थित एक भारतीय दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाये गये सर्दी व खांसी के चार सिरप के खिलाफ अलर्ट जारी किया है. संगठन ने पश्चिम अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की मौत के लिए कंपनी में बनाये गये कफ सिरप को जिम्मेदार ठहराया है. अलर्ट के बाद भारत के औषधि नियामक निकाय (डीसीजीआइ) ने जांच शुरू करने के साथ ही डब्ल्यूएचओ से इस बारे में और ब्योरा मांगा है. विस्तृत खबर
शुक्रवार (सात अक्तूबर) को दिल्ली में जगदानंद सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात होने जा रही है. यह मुलाकात राजद के अंदर चल रही उठा पटक के बीच होगी. दोनों कद्दावर नेता पिछले दिनों के अंदरूनी सियासी घटनाक्रम के संदर्भ में एक दूसरे से असहज बताये जा रहे हैं. चर्चा यह भी चल रही है कि कुछ वजहों से खिन्न चल रहे जगदानंद सिंह पद से त्याग भी दे सकते हैं. विस्तृत खबर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. इस पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खगड़े के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन इस बीच थरूर के नामांकन वापस लेने की अटकलें तेज हो गयी हैं. अगर ऐसा होता है, अध्यक्ष पद के लिए केवल खगड़े की रह जायेंगे. विस्तृत खबर
जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नौ अक्तूबर को होनेवाले भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे के लिए गुरुवार से टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो गयी है. सुबह नौ बजे से स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटरों पर टिकट की बिक्री की जा रही है. विस्तृत खबर
रामगढ़ जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई में फिल्म डायरेक्ट कर फिर उसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का सपना पूरा किया है सतीश मुंडा ने. आम आदमी की सरकारी व्यवस्था में पीसने की कहानी बताती उनकी फिल्म ‘चक्की’ शुक्रवार से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. विस्तृत खबर
नगरपालिका चुनाव को लेकर पटना हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार 10 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी. महाधिवक्ता ललित किशोर ने इसकी पुष्टि की. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में अवकाश है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गभाना-सोमना इलाके के एनएच-91 टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. भाजपा के छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह के गुर्गों की गुंडई का यह वीडियो काफी चर्चा में है. टोल प्लाजा पर विधायक की गाड़ी में सवार लोगों ने पहले टोल बैरियर तोड़ा और बाद में केबिन में घुसकर टोल कर्मचारियों से मारपीट की. विस्तृत खबर
परसरमा से अररिया तक एनएच 327 ई की चौड़ाई बढ़ाकर उसे फोरलेन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सहित एनएचएआई ने प्राथमिकता के आधार पर चयन किया है. विस्तृत खबर
मेटा (Meta) को लेकर खबरें हैं कि वह फेसबुक (Facebook) से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. इनसाइडर की एक रिपोर्ट की मानें, तो वरिष्ठ अधिकारी खराब प्रदर्शन करनेवाले कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में हैं. कई कर्मचारियों ने इनसाइडर को बताया कि अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है. विस्तृत खबर
IND vs SA 1st ODI Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. एक रोमांचक मैच में भारत को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की. विस्तृत खबर