21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: 18 अक्तूबर से होगी स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा, शामिल होंगे 97 हजार परीक्षार्थी, देखें डेटशीट

BRABU में स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होगी. ऑनर्स की परीक्षाएं 22 अक्तूबर को खत्म हो जायेंगी, जबकि सब्सिडियरी व जनरल की परीक्षा तीन से 15 नवंबर तक चलेंगी.

BRABU में स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होगी. ऑनर्स की परीक्षाएं 22 अक्तूबर को खत्म हो जायेंगी, जबकि सब्सिडियरी व जनरल की परीक्षा तीन से 15 नवंबर तक चलेंगी. विवि की ओर से 29 दिनों में प्रथम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसमें दीवाली व छठ पूजा के लिए 11 दिनों का अवकाश भी है. इस परीक्षा में स्नातक सत्र 2021-24 के 94656 छात्र-छात्राओं के साथ ही फेल व पेंडिंग 2389 परीक्षार्थी भी शामिल होंगे. दो शिफ्ट में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है. पहली शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी.

02 से 15 नवंबर तक जनरल व सब्सिडियरी की परीक्षाएं

स्नातक प्रथम वर्ष के सब्सिडियरी व जनरल कोर्स की परीक्षा दीवाली और छठ की छुट्टी होने के बाद शुरू होंगी. तीन नवंबर से 15 नवंबर तक ये परीक्षाएं होनी हैं. यह परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी. तीन नवंबर को पहली शिफ्ट में फिलॉसफी, बॉटनी व पी इको व दूसरी शिफ्ट में होम साइंस, चार को पहली शिफ्ट में इकोनॉमिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी शिफ्ट में म्यूजिक व फिजिक्स, पांच को पहली शिफ्ट में सोशियोलॉजी व केमिस्ट्री और दूसरी शिफ्ट में साइकोलॉजी, सात को पहली शिफ्ट में एआइएच एंड सी, बीओ व मैथ और दूसरी शिफ्ट में हिस्ट्री, नौ को पहली शिफ्ट में पॉलिटिकल साइंस और दूसरी शिफ्ट में जूलॉजी व एलएसडब्ल्यू, 10 को पहली शिफ्ट में जियोग्राफी व दूसरी शिफ्ट में एलएल की परीक्षा होगी.

विवि ने शुरू की तैयारी, पांच जिलों में बनेंगे 40 से अधिक केंद्र

परीक्षा के लिए विवि नी तैयारी शुरू कर दी है. अभी 10 तक विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अवकाश है. 11 अक्तूबर से विश्वविद्यालय और कॉलेज खुलेंगे, तब तक एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. इसी हफ्ते कॉलेजाें को भेज दिया जायेगा. प्राचार्य एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर व मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को वितरित करायेंगे.

ऑनर्स सब्जेक्ट के लिए बना ग्रुप

ए : संस्कृत, म्युजिक, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ, हिंदी, सोशियोलॉजी

बी : केमिस्ट्री, फिजिक्स, होम साइंस, पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स

सी : हिस्ट्री, भोजपुरी, पीके एंड जे, बंगाली, उर्दू

डी : जूलॉजी, इंगलिश, मैथिली, परसियन, एलएसडब्ल्यू, फिलॉसफी, एआइएच एंड सी, बॉटनी, जियोग्रॉफी, साइकोलॉजी

परीक्षा के कार्यक्रम

तिथि ग्रुप पेपर

18 अक्तूबर-ए व बी-प्रथम

19 अक्तूबर-सी व डी-प्रथम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें