पटना. स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों और चिकित्सा शिक्षकों को सेवानिवृत्त के दिन ही सभी प्रकार के सेवांत लाभ देने की तैयारी में जुटी है. चिकित्सकों को उसी दिन पेंशन से लेकर उपार्जित अवकाश या इस प्रकार के सभी लाभ दिये जायेंगे. इसको लेकर विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षकों को निर्देश दिया है. ऐसे में चिकित्सकों को किसी प्रकार का दूसरा लाभ प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.
विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षकों को इस आशय का पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि मेडिकल कालेज अस्पतालों में काम करने वाले डाक्टर, चिकित्सा शिक्षक जो अगले छह महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनके सभी प्रकार के दस्तावेज जिसमें मूल शपथ पत्र, विभिन्न बकाया रहित प्रमाण पत्र, सेवा इतिहास वगैरह विभाग को मुहैया कराया जाये.
इससे मुख्यालय स्तर पर सभी दस्तावेजों की जांच के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा सके. संबंधित डाक्टर, टीचर को सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ मिल सकेगा. विभाग ने आदेश में साफ किया है कि यह व्यवस्था सुनिश्चित रूप से चलती रहे. इसलिए बगैर समय गंवाए विभाग को वैसे लोगों की पूरी सूची उनके दस्तावेज के साथ मुहैया करा दें. ऐसे में चिकित्सकों को किसी प्रकार का दूसरा लाभ प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.