16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snakes: घर के आसपास सांप-छछूंदर दिखे तो जरूर करें ये काम, सांप से रहना है सेफ तो जानें भगाने के उपाय

Snakes: छछूंदर को सभी ने देखा होगा. छछूंदर चूहे जैसा होता है. लेकिन यह बहुत ही खतरनाक जीव होते है. छछूंदर देखने में ही इतना छोटा जीव है, लेकिन सांप को खाने की क्षमता रखता है. छछूंदर को उल्लू के अलावा कोई भी इसे खाने की हिम्मत नहीं करता है.

विज्ञान के अनुसार छछूंदर सांप से भी खतरनाक जीव होता है. छछूंदर सांप को खा जाता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि छछूंदर जिस भी व्यक्ति के चारों ओर घूम जाये तो समझ लीजिए कि उसे भविष्य में कोई बड़ा लाभ मिलने वाला है. ऐसे लोगों को धन के साथ-साथ कई तरह के फायदे होने लगता है. इसी तरह छछूंदर अगर घर के चारो तरफ घूम जाए तो उस घर की विपत्ति टल जाती है. ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति दिवाली की रात में छछूंदर देख ले तो उसकी किस्मत खुल जाती है. जिस व्यक्ति को इस दिन छछूंदर दिख जाता है वह बेहद भाग्यशाली होता है, और धन से जुड़ी उसकी सारी समस्याएं खत्म हो जाती है.

छछूंदर नहीं दिखने वाले बैक्टीरिया खाता है

ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि जिस घर में छछूंदर घूमती रहती है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है. जहां पर छछूंदर होता है वहां पर चूहे-सांप, कीड़े-मकोड़े और जहरीले जीव-जंतु नहीं होते हैं. इसके साथ ही छछूंदर जहां होती है वहां बैक्टीरिया नहीं होते हैं, क्योंकि छछूंदर नहीं दिखने वाले बैक्टीरिया को खा जाते है.

सांप से भी खतरनाक होता है छछूंदर

विज्ञान के अनुसार, छछूंदर के थूक काले नाग के जैसा जहरीला होता है. छछूंदर आपके शरीर के जिस भी अंग पर थूक दे तो समझ लीजिए, उतना सून्न पड़ जाता है. अगर छछूंदर सिर के बालों पर थूक दे तो उतने हिस्से से बाल हमेशा के लिए झड़ जाते हैं. इसलिए घर में छछूंदर का होना खतरनाक माना जाता है. हर व्यक्ति को सोते समय इसका ध्यान रखना चाहिए. अगर आपके घर में छछूंदर है तो भोजन को सुरक्षित रखें. क्योंकि छछूंदर का थूक सांप से भी अधिक जहरीला होता है.

इन बातों का रखें ख्याल

छछूंदर अगर बच्चों को काट ले तो उसका जहर शरीर में फैल सकता है. छछूंदर जिस भी जानवर को काटता है, उसके मस्तिष्क में धुंध छा जाती है और उसे सांस लेने में कष्ट होने लगता है. इसके बाद उसे लगवा मार जाता है. छछूंदर आपके शरीर के किसी भी अंग को कुतर-कुतर के खा सकता है और इसका पता भी आपको नहीं चलेगा. इसका कारण यह है कि यह अपने थूक से उतने हिस्से को सुन्न कर देता है.

Also Read: Snakes: सांप से बचने के लिए जरूर करें ये काम, घर में एंट्री पर ऐसे लगाए फुल स्‍टॉप, इन बातों का रखे ख्याल
छछूंदर के काटने पर जरूर पहुंचे अस्पताल

अगर आपको छछूंदर ने काट लिया है तो लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. इसके लिए ‘एंटी रैबीज इंजेक्क्शन’ लगवाने पड़ते हैं. कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़, चूहा, छछूंदर, नेवला, लोमड़ी, बाघ, शेर व अन्य स्तनपायी जानवरों के काटने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए, नहीं तो रैबीज होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे होने वाली बीमारी हाइड्रोफोबिया कहलाती है. इस बीमारी से मौत हो जाती है. इसलिए छछूंदर को हल्के में न लें. यह एक खतरनाक जीव होते है.

छछूंदर भगाने के तीन उपाय

छछूंदर को भगाने के लिए अपने घरों के हर कोनों में रूई में पिपरमेंट को लेकर रख दें. इसके आलावा पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर बारीक कूट लें. इसे छछूंदर के बिल के पास या आने-जाने वाली जगहों पर रख दें. तीसरा उपाय लालमिर्ची के पाउडर है. लाल मिर्ची के पाउडर को छछूंदर के आने जाने वाले जगह पर रख दें. इन उपाय से आपके घर में छछूंदर नहीं आएंगा.

सांप की एंट्री पर कैसे लगाएं रोक

1. ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

2. घर से चूहों को दूर रखें

3. बगीचे की घास को ट्रिम करते रहें

4- अपने गार्डेन के किनारे और घर के एंट्री प्वाइंट पर गमले में लेमन ग्रास उगाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें