Prabhat Khabar Special: गुमला जिले में 48 घंटे में नौ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी. इसमें सिर्फ सड़क हादसे में चार लोगों की जान गयी है, जबकि कुआं और तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हुई. सर्पदंश से भी एक महिला की जान चली गयी. वहीं, पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इन सभी मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.
पहली घटना : पालकोट थाना के सोलगा गांव कचनार डांड़ के पास गुरुवार दिन के नौ बजे विपरीत दिशा से आ रही टेलर व बाइक में सीधी भिड़ंत से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मृतकों में अमित कुल्लू (30 वर्ष) और संतोष (28 वर्ष) है. दोनों सोलगा गांव निवासी है. मृतक अमित वैक्सीन डिलीवरी का काम करता था. इसी दौरान वह अपने बाइक से पालकोट सीएचसी जा रहा था. साथ में उसके गांव का संतोष भी था. संतोष खेतीबारी करता है.
दूसरी घटना : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित रामझरिया गांव निवासी कालीचरण असुर (42 वर्ष) का शव गुरदरी पुलिस ने गांव के ही तालाब से देर शाम बरामद किया. वह पांच दिनों से गायब था. बताया जा रहा है कि नशे में वह तालाब में डूबा था.
तीसरी घटना : पालकोट थाना के जोगीमट गांव निवासी सुबोध खड़िया (20 वर्ष) ने महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. सुबोध और उसकी पत्नी में दशहरा मेला देखने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद सुबोध नशे की हालत में घर के बगल में महुआ पेड़ में गमछा के सहारे महुआ के डाल में फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली.
चौथी घटना : सिसई थाना के डहूडीह गांव निवासी भुखलू बड़ाइक (65 वर्ष) शराब की नशे की हालत में गिरने से बीती रात्रि को मौत हो गयी. मृतक सिसकारी गांव अपने रिश्तेदार के यहां करमा पर्व मनाने गया था.
पांचवीं घटना : बसिया प्रखंड के रांची सिमडेगा मुख्यपथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से निर्मल गोप (25 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
छठी घटना : घाघरा थाना के लालपुर गांव में नवमी को बकरे की बलि के दौरान फरसा की बेंत टूटकर लगने से चार साल के विमल उरांव की मौत हो गयी. लालपुर गांव के देवी मंडप के समीप बकरे की बलि दी जा रही थी. इसी दौरान पुराने फरसा की बेंत टूट गया और विमल को चोट लगी.
सातवीं घटना : बिशुनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के नहीं होने के कारण सर्पदंश से रेहे कुंबाटोली निवासी पति देवी की मौत हो गयी. वह घास काटने खेत गयी थी. तभी सांप ने डंस लिया था.
आठवीं घटना : डुमरी थाना के नौगाई गांव निवासी एंथ्रेसिया लकड़ा (59 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह बोकारो अपनी भगिनी के रिस्पेशन पार्टी में शामिल होने गयी थी. गुमला गणेशपुर डीपा के समीप शौच के लिए उतरी थी. शौच कर वापस लौटने के क्रम में अज्ञात बोलेरो वाहन द्वारा उसे अपनी चपेट में ले लिया.
नौवीं घटना : घाघरा थाना के पनवारी गांव में हरिंद्र महतो (42 वर्ष) की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. वह नशे की हालत में कुआं में डूबा है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.