18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: दुर्गा पंडाल में उतरा करंट, चपेट में आने से दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग झुलसे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बसैगापुर गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित नवरात्रि के बाद माता रानी के दरबार में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था. जहां पर सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग भंडारे में जुटे हुए थे.

Ayodhya News: दुर्गा पंडाल में अचानक लोहे के खंभों में विद्युत करंट उतर आने से आधा दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई जबकि, आधा दर्जन लोग मामूली रूप से झुलस गए.

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम दुर्गा पंडाल में भंडारे का आयोजन हो रहा था. सैकड़ों की तादात में लोग जमा थे. इसी दौरान पंडाल में अचानक बिजली का करंट लोहे के खंभों में दौड़ने लगा. करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि छह लोग झुलस गए. बृहस्पतिवार सुबह भारी बारिश के बीच रुदौली विधायक रामचंद्र यादव एवं दरियाबाद विधानसभा से विधायक व मंत्री सतीश चंद शर्मा की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया दोनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बसैगापुर गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित नवरात्रि के बाद माता रानी के दरबार में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था. जहां पर सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग भंडारे में जुटे हुए थे. सभी मिलकर सब्जी पूड़ी एवं हलवा का प्रसाद बना रहे थे. इस बीच बारिश भी हल्की हल्की हो रही थी. इसी बीच पंडाल में लगे लोहे के खंभों में विद्युत करंट प्रवाहित होने लगा. पहले तो एक दो लोग करंट की चपेट में आए लेकिन देखते ही देखते जो खंभे को पकड़ते वही चपेट में आने लगता. यह देख पंडाल में भगदड़ मच गई. जैसे तैसे विद्युत तार को वहां के लोगों ने अलग किया तब तक दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने एंबुलेंस एवं पुलिस कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी कोंडर भिजवाया जहां पर इलाज के दौरान सोमनाथ यादव और अर्जुन यादव की मौत हो गई.

Also Read: Gorakhpur: पशु-पक्षियों के प्रेमी सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पहुंचे गौशाला, नाम से पुकार सबको ख‍िलाया गुड़-चना
बाराबंकी में भी दुर्गा पंडाल में दौड़ा बिजली का करंट

उधर, बाराबंकी में दुर्गा पंडाल में लगे टेंट हाउस में बुधवार देर शाम लोहे के खंभो में करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए. घटना होते ही गाँव में कोहराम मचने लगा. घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के बसैगापुर मजरे ढेमा गाँव की है. दरअसल, नवरात्र में प्रतिमा की स्थापना हुई थी. जिसका आज विसर्जन किया जाना है. इससे पूर्व बुधवार को भंडारे का आयोजन पंडाल में ही किया जा रहा था. प्रकाश व्यवस्था के लिहाज से जनरेटर की व्यवस्था भी कई मगर ग्रामीणों ने पंडाल से करीब 100 मीटर दूर स्थित बिजली के खंभे से कटिया लगा लीं. ग्राम प्रधान पति राम कैलाश ने बताया कि खंभे से जो तार पंडाल तक आया था वह कहीं पर कटा हुआ था. इससे करंट टेंट हाउस के लोहे के खंभों में उतर आया. भंडारे का आयोजन होने से पहले गांव के तमाम लोग पंडाल के अंदर इकट्ठा थे. दोपहर से बारिश हो रही थी इस कारण पंडाल भी भीग गया था. शाम तकरीबन तीन बजे टेंट हाउस का खंभा छूते ही गांव का सोमनाथ करंट की चपेट में आ गया. पानी फैला होने के कारण करंट जमीन में भी उतर आया. इसी करंट की चपेट में आकर गांव का दूसरा युवक रोहित भी वहीं गिरकर तड़पने लगा. इस दौरान कई लोगों को करंट के झटके लगे. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में बिजली का तार काटा गया. सोमनाथ और रोहित को अस्पताल ले जाने की कवायद हुई मगर दोनों की मौत हो गई. सूचना पाने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी आए. खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें