13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में पानी में डूब रही एक लड़की को बचाने में गई तीन की जान, मचा कोहराम

Bihar crime: बेगूसराय में दो सहेलियों को बचाने में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

बेगूसराय (बखरी): थाना क्षेत्र के घाघरा बादिया गांव स्थित चौर में डूब रहीं दो सालियों को बचाने में जीजा डूब गया. इस घटना में तीनों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम तीन बजे की बतायी जा रही है. मृतकों में बदिया गांव के वॉर्ड दो निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री छोटी कुमारी (11 वर्ष), 10 वर्षीय सकलदेव यादव की पुत्री चांदनी कुमारी और चेरियाबरीयारपुर के खैरा निवासी मुन्ना यादव शामिल है. मुन्ना यादव गांव के ही बौआराम यादव का दामाद था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

एक को बचाने में गई तीनों की जान

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गांव के समीप बरार चौर में दोनों बच्चियां नहाने गयी थीं. वहां गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबने लगीं. शोर मचने पर खैरा निवासी मुन्ना उसे बचाने गया था, तो दोनों लड़कियों ने उसे पकड़ लिया. इससे मुन्ना खुद भी गहरे पानी में चला गया. इससे तीनों पानी में डूब गये. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची बखरी पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शवों को पानी से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर विधायक सूर्यकांत पासवान, बीडीओ मनोरमा कुमारी, सीओ शिवेंद्र कुमार, सीआइ मो मुस्तफा भी मौके पर पहुंच गये और परिजनों को ढांढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें