Teacher Recruitment in Bihar: बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली में हो रही देरी को लेकर CTET और BTET के अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बहाली में हो रही देरी के कारण अभ्यर्थियों में राज्य सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. हालांकि राज्य सरकार की तरफ कई बार अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया है. अब सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर एक बार फिर से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर का ताजा बयान सामने आया है. शिक्षा मंत्री ने सातवें चरण की बाहली पर पूछे गए एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ‘राज्य सरकार और तेजस्वी यादव जी ने बिहार के लोगों को जो रोजगार देने का वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने जो रोजगार देने का वादा किया है. उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उक्त बातें प्रो. चंद्रशेखर ने एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार के द्वारा पूछे गए सावल पर जवाब देते हुए कहा. उन्होंने कहा कि आपलोग जिस तरह से रोज सवाल पूछ रहे हैं क्या यह उचित है. उन्होंने कहा कि आपलोग केवल हमसे रोजगार (बिहार सरकार) को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. आपको केंद्र सरकार से सवाल करना चाहिए कि 16 करोड़ रोजगार देने के वादे का क्या हुआ?
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार ने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. उसे सरकार जरूर पूरा करेगी. इसकी शुरुआत कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती को लेकर तैयारियां चल रही है. समीक्षा की जा रही है. थोड़ा वक्त लगेगा. बता दें कि इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ती को लेकर कहा था ‘बिहार में लाखों नियुक्तियां होनी है लेकिन इसके लिए लोगों को थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. समय लगेगा लेकिन बहाली जरूर होगी.
जानकारी के मुताबिक छठे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए 2019 में 94000 भर्तियां निकाली गईं. इनमें सिर्फ 42000 पदों पर नियुक्ति हो पाई. 50 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं. बीते तीन साल से 7वें चरण की बहाली का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. अभ्यार्थी बीते तीन साल से बहाली शुरू की मांग कर रहे हैं. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.