पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा पुलिस और मझौलिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों अपराधी पाकिस्तानी नंबर से दुर्दांत अपराधियों का वाट्सएप पर फोटो लगाकर विधायक समेत बड़े-बड़े पूंजीपतियों और उद्योगपति आदि को धमकी देकर लाखों रुपये रंगदारी के रूप में मांगते और वसूली करते थे. उनके खिलाफ कई मामले हरियाणा में दर्ज है. इनकी तलाश में पुलिस काफी दिनों से दबिश दे रही थी. पुलिस से डरकर ये अपराधी बिहार आकर छुप गए थे.
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी में एक पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी महमद नूर होदा के पुत्र महम्मद इमरान है. वहीं दूसरा मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी अतितरहमान के पुत्र पप्पू आलम शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी हरियाणा पुलिस की दबिश पर कुछ ही दिन पूर्व मुंबई से प्लेन द्वारा अपने घर आये थे. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई. हालांकि गिरफ्तार अपराधियों के परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों को फंसाया जा रहा है. वो किसी तरह के अपराध में शामिल नहीं हैं.
हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध फतेहाबाद जिले के टोहाना थाना में कांड संख्या 462/22 दिनांक 27 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी रसूखदार लोगों से पाकिस्तानी नंबर के जरिये एवं दुर्दांत अपराधियों का फोटो लगाकर धमकी देते थे और बतौर रंगदारी लाखों रुपए वसूली करते थे. दोनों अपराधियों के बैंक खाते से वसूले गये रंगदारी के रुपये भी पुलिस जब्त करने की कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि कितने लोगों से रंगदारी में रुपये वसूले हैं और इनके बैंक खाते में वर्तमान में कितने रुपये जमा हैं.