महाराष्ट्र में दशहरा रैली में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने शक्ति प्रदर्शन किया. दोनों ने जमकर एक-दूसरे पर हमला भी बोला. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में विशाल जनसभा किया, तो उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को बधाई दी.
शिंदे ने साबित किया, असली शिवसेना कौन?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई देना चाहता हूं, उन्होंने साबित कर दिया कि असली शिवसेना कौन है. उनकी रैली में राज्य भर के लोग आये, इसने स्थापित किया कि असली शिवसेना सीएम शिंदे की शिवसेना है.
I want to congratulate CM Eknath Shinde, he proved which is the real Shiv Sena. People from across the State came to his rally, it established that the real Shiv Sena is CM Shinde's Shiv Sena: Maharashtra Dy CM & BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/QwSWLONbrw
— ANI (@ANI) October 6, 2022
हमारी बगावत शिवसेना, बाल ठाकरे के आदर्शों, हिन्दुत्व को बचाने के लिए थी : शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली में कहा कि उनकी बगावत विश्वासघात नहीं बल्कि गदर थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा राकांपा से हाथ मिलाने को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक पर घुटने टेकने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. शिंदे ने कहा, हमने गद्दारी नहीं की, बल्कि यह गदर था. हम गद्दार नहीं हैं, बल्कि बाला साहेब के सैनिक हैं. शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा, आपने बाला साहेब के मूल्यों को बेच दिया. कौन असली गद्दार है जिसने सत्ता के लालच में हिन्दुत्व से गद्दारी की.
Also Read: Maharashtra News: जान से मारने की धमकी पर बोले सीएम एकनाथ शिंदे- ‘न डरता हूं, न डरूंगा’
शिंदे की बगावत के कारण महाराष्ट्र में गिरी उद्धव ठाकरे की सरकार
गौरतलब है कि शिंदे गुट की बगावत के कारण महा विकास आघाड़ी (कांग्रेस- राकांपा- शिवसेना गठबंधन की) सरकार 29 जून को गिर गयी थी. इसके बाद शिंदे ने 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.