20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक गंगा नदी में डूब गये. इसके बाद नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से उन तीनों युवकों को खोज निकाला. लेकिन तब तक तीनों युवक दम तोड़ चुके थे.

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक गंगा में डूब गये, जिससे तीनों युवकों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद आसपास में कोहराम मच गया है. यह घटना राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट की है. मिली जानकारी के अनुसार, सबलपुर घाट पर नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन करने के लिए करीब 30 से 40 लोग एक साथ चले थे.

डूबने से तीन युवकों की मौत

नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही माता की मूर्ति को लेकर गंगा की गहराई में उतरे, ठीक वैसे ही तीन युवक गंगा की गहराई में डूब गए. तीनों युवकों को डूबते हुए देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिये. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से उन तीनों युवकों को खोज निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और तीनों युवक दम तोड़ चुके थे. जिसके बाद मृत युवकों के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर अभी भी मौजूद है.

Also Read: मोतिहारी में मुखिया के भाई की गला रेतकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस, लोगों में दहशत का माहौल
मौत के बाद मचा कोहराम

नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन करने के लिए पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट पर तीस से अधिक लोग पहुंचे थे. सभी लोग माता की जयकारे लगाते हुए घर से निकले थे. परिजनों को क्या पता था कि जा रहे हैं तो ये अब लौट कर घर वापस नहीं आयेंगे. मौत की खबर सुनकर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें