23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taali Look: सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का फर्स्टलुक रिलीज, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का निभायेंगी रोल

सुष्मिता सेन ने 'ताली' का फर्स्टलुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "Taali - बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी ! इस खूबसूरत इंसान को चित्रित करने और उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य मिलने से ज्यादा मुझे कुछ भी गर्व और आभारी नहीं बनाता है

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी अगली वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) की घोषणा कर दी है जिसमें वो ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत (Gauri Sawant) की भूमिका निभाएंगी. सुष्मिता ने शो का फर्स्ट लुक पोस्ट साझा किया है और अपने पोस्ट में जिक्र किया है कि वह गौरी सावंत की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए वह ‘गर्व और विशेषाधिकार’ थीं. मराठी फिल्म निर्माता रवि जाधव सीरीज का निर्देशन करेंगे.

सुष्मिता सेन ने फर्स्टलुक किया शेयर

सुष्मिता सेन ने फर्स्टलुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “Taali – बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी ! इस खूबसूरत इंसान को चित्रित करने और उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य मिलने से ज्यादा मुझे कुछ भी गर्व और आभारी नहीं बनाता है!! यहां जीवन है और सभी को इसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है!!! मैं तुम लोगों से प्यार करता हूं!!! #दुग्गादुग्गा.” उन्होंने उनका ये पोस्टर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर उत्साहित भी हैं.

फैंस दे रहे बधाई

उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप अपने करियर में एक उच्च स्थान प्राप्त करें. अपने जीवन में हमेशा खुश रहें. आप अद्वितीय हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, वाह… अब होगा बवाल… आपको शुभकामनाएं मैम. एक यूजर ने लिखा, ‘सम्मान एक बार फिर आप पथ-प्रदर्शक साबित हुए हैं और सभी उसी रास्ते पर ले जाते हैं. असली रानी.’

कौन हैं गौरी सावंत?

गौरी सावंत एक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने 2000 में सखी चार चौघी ट्रस्ट की स्थापना की थी. यह एक गैर सरकारी संगठन है जो ट्रांसजेंडर लोगों को परामर्श प्रदान करता है और सुरक्षित यौन संबंध को बढ़ावा देता है. छह-एपिसोड की सीरीज गौरी सावंत के जीवन, उनके संघर्षों को दर्शायेगी. साथ ही इसकी कहानी मां-बेटी के इमोशनल बंधन पर भी फोकस होगी.

Also Read: Adipursh Teaser: आदिपुरुष के टीजर पर अब दीपिका चिखलिया ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं रामायण को VFX से…
300 ट्रांसजेंडर कलाकार आयेंगे नजर

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो को हर दिन करीब 25-50 ट्रांस आर्टिस्ट की जरूरत होगी. भीड़ के सींस के लिए लगभग 300 ट्रांसजेंडर कलाकारों को काम पर रखा गया है, जिन्हें अगले महीने शूट किया जाएगा. दो सप्ताह तक दहिसर स्टूडियो में फिल्माने के बाद क्रू मेंबर्स इरला में लता कुंज बंगले में चले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें