12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijayadashami 2022: CM हेमंत सोरेन ने कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश, विजयादशमी की दी शुभकामनाएं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस मौके पर रावण को जलाकर उन्होंने अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश दिया. इस दौरान कबूतर भी उड़ाए. साथ ही उन्होंने राज्यवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी.

Vijayadashami 2022: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विजयदशमी के अवसर पर पंजाबी- हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान और श्री दुर्गापूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा द्वारा अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने रावण,  कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को जलाकर असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश दिया.

दो साल के बाद सार्वजनिक रूप से भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार सार्वजनिक रूप से दशहरा का भव्य आयोजन हुआ है. पिछले दो साल कोविड-19 महामारी की वजह से दशहरा समेत तमाम पर्व त्योहार का आयोजन प्रभावित हुआ था. लेकिन, जिस तरह सभी के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त किए, उसी के फलस्वरूप आज हम सभी बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व पूरे उमंग और उल्लास के साथ दशहरा मना रहे हैं और मिल-जुलकर इस त्योहार की खुशियां बांट रहे हैं.

Also Read: …और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics

कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश

अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण और लंका दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. वहीं, रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है, वहीं शानदार आतिशबाजी का नजारा सभी ने देखा. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, महापौर आशा लाकड़ा, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय और पंजाबी- हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष राजेश खन्ना, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, सचिव सुधीर उग्गल, आयोजन समिति के सदस्य आर आनंद, राजेश मेहरा और मुकुल तनेजा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें