प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसानों का लाभ हो चुका है. अबतक केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खातों में 11वीं किस्त का पैसा डाल दिया गया है. किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि किसानों को पीएम किसान के तहत मिलने वाली 12वीं किस्त का बुहत जल्द भुगतान कर दिया जाएगा. हालांकि 12वीं किस्त के भुगतान से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना में थोड़ी बदलाव की है. जिसकी जानकारी किसानों को हर हाल में होना चाहिए. तो हम यहां योजना में जो बदलाव किया गया है, उसकी जानकारी देने वाले हैं.
12वीं किस्त देने से पहले सरकार ने क्या किया बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में डालने से पहले केंद्र सरकार ने जो बदलाव किया है, उसका असर सीधे तौर पर किसानों को होगा. किसान भाई अब पीएम किसान के वेबसाइट में जाकर आधार नंबर डालकर जिस तरह से अपनी किस्त देख पाते थे, अब ऐसा नहीं कर पायेंगे. दरअसल सरकार ने इसमें बदलाव किया है. अब अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए वेबसाइट में अपना आधार नंबर नहीं, बल्कि अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. ध्यान रखे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
कब आयेगा 12वीं किस्त का पैसा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार इस साल के नवंबर में किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. दरअसल ई-केवासी में हो रही देरी के कारण किसानों के 12वीं किस्त में देरी हो रही है. सरकार ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ई-केवाइसी को अनिवार्य कर दिया है.
क्या है किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत छोटे और सीमान्त किसानों को सलाना न्यूनतम छह हजार रुपये दिये जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश में यह योजना गोरखपुर से शुरू की थी और एक करोड़ किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की पहली किस्त भेजी गयी थी. इस योजना के तहत हर पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.