23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के हेहल गांव में अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 6 की मौत, 3 घायल

रामगढ़-पतरातू फोरलेन स्थित हेहल गांव में 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में बच्चा समेत छह लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस हादसे से नाराज लोगों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.

Jharkhand News: रामगढ़ जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन मार्ग पर हेहल ग्राम में बुधवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक में एक बच्ची भी शामिल है. इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. वहीं, दुर्घटना में घायल तीन लोगों का इलाज जिला प्रशासन की निगरानी में चलने की बात भी कही.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हेहल निवासी मो मुस्तकिम अंसारी के घर उनके समधी रोचाप पतरातु निवासी शाबिर अंसारी अपनी पत्नी साजदा खातुन, बेटा सनाउल अंसारी और नाती तारिक जमील के साथ आये हुए थे. वापसी के क्रम में घर के बाहर अपने रिशतेदारों को मो मुस्तकिम का परिजन विदाई दे रहे थे. उसी दौरान अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक (NL 01L 6166) सड़क के किनारे राजू प्रजापति के होटल की दीवार को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. ट्रक ने दो बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया. एक बाइक में सवार हेसालोंग निवासी पति-पत्नी को भी ट्रक ने रौंद दिया. ट्रक के चक्के में फंस कर सभी लगभग 70-80 मीटर तक घिसतते हुए चले गए. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भेजा गया. इस दौरान पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

स्थानीय लोगों ने घटना के बाद रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के बाद पतरातु एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर रोहित कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी, एसआई मो सफिउल्लाह, एएसआई  दुर्जय सिंह, परवेज अहमद  आदि घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

Also Read: Explainer: झारखंड के 64 लाख से अधिक लाभुकों को जल्द मिलेंगे साड़ी और धोती-लुंगी, जानें जिलावार स्थिति

मृतकों का नाम

इस हादसे में हेहल निवासी अलिमुन निशा पति मुस्तकिम अंसारी की मौत हो गयी. वहीं, हेहल निवासी एक वर्षीय तारिक जमील पिता इसरायल अंसारी, रोचाप पतरातु निवासी साजदा खातुन पति शाबिर अंसारी, सनाउल अंसारी पिता शाबिर अंसारी और ऐसा लॉन्ग निवासी प्रियंका देवी पति आदित्य कुमार और उसकी तीन साल की बच्ची दुर्गा कुमारी की मौत हो गयी.

ये हुए घायल

वहीं, तीन लोग घायल हो गये. इसमें इसरायल अंसारी पिता मूस्तकीम अंसारी हेहल निवासी, शाबिर अंसारी पिता गफ्फार अमासरी हेहल निवासी और आदित्य कुमार हेसालोंग निवासी शामिल हैं. आदित्य कुमार और प्रियंका देवी दोनों पति-पत्नी है तथा वे घुटुवा मेला देखने जा रहे थे. मृतका प्रियंका देवी के अलावा सभी मृतक एक ही घर के हैं.

ट्रक को पुलिस ने बरकाकाना से पकड़ा

लोगों को रौंद कर भाग रहे 12 चक्का ट्रक को पुलिस ने बरकाकाना में पकड़ लिया है. बरकाकाना ओपी क्षेत्र के घुटुवा में विजयादशमी के मौके पर जिले का सबसे बड़ा मेला लगता है. इस मेला को देखते हुए ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी गयी थी. इसके बावजूद कोयला लदा 12 चक्का ट्रक कैसे सड़क पर आया यह जांच का विषय है. इस बार दुर्गापूजा में पूरे जिले में ट्रैफिक की व्यवस्था काफी लचर रही. लोगों में इस बात को लेकर भी काफी आक्रोश है.

Also Read: Dr JJ Irani Health: टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी की तबीयत बिगड़ी, TMH के आईसीयू में एडमिट

रिपोर्ट : नीरज अमिताभ/ पंकज सोनी, रामगढ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें