Rawan Dahan In Gorakhpur: असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई के प्रतीक माना जाने वाला रावण और रामलीला भला बचपन में किसने नहीं देखी होगी. मैदान में भगवान श्रीराम के रूप में सजा कलाकार प्रतीकात्मक रूप से अग्नि लगे तीर से रावण की नाभि पर मारता है और रावण के पुतले के नीचे खड़ा युवक उस पुतले में मशाल से आग लगा देता है. पटाखों से बंधा रावण धू-धूकर जल उठता है लेकिन अब मोबाइल के एक टच पर नंबर को डायल करने या फिर जय श्रीराम लिखते ही बुराई का रावण धधक उठेगा.
गोरखपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गीडा के 6 भावी इंजीनियरों ने ऐसा डिवाइस और ऐप तैयार किया है. खास बात यह है कि देश या विदेश में बैठा कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के माध्यम से रावण का दहन कर सकता है. गोरखपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गीडा के छह भावी इंजीनियरों यानी इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस डिवाइस और ऐप को तैयार किया है. इसे मोबाइल में टच करते ही रावण के भीतर रखा बारूद जल उठेगा और हाईटेक तरीके से बुराई के रावण का अंत हो जाएगा. आईटीएम गीडा के इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा महिमा त्रिपाठी, नेहा लाट, स्वस्तिका कुशवाहा, अंशिका त्रिपाठी, आर्या शुक्ला और उत्कर्ष दुबे ने मिलकर रावण दहन के लिए हाईटेक डिवाइस को विकसित किया है.
इसे तैयार करने वाले समूह की छात्रा आर्या शुक्ला ने बताया कि मोबाइल के स्क्रीन पर ऐप के माध्यम रावण में लगे डिवाइस के नंबर को काल करने या डिवाइस के ऐप पर जय श्रीराम टाइप कर कमांड देंगे, रावण में लगा डिवाइस का सर्किट एक्टिव हो जाएगा. इसमें लगी प्लेट गर्म होकर जलकर बारूद के उसके संपर्क में आते ही पुतला जलने लगेगा. इस डिवाइस को विकसित करने वाली टीम ने बताया कि इसे बनाने के लिए एक एंड्रॉयड फोन, 9 वोल्ट की बैटरी, एलईडी लाइट, हीटिंग प्लेट का इस्तेमाल किया गया है. इसे व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और कॉल के माध्यम से प्रयोग करके रावण को जलाया जा सकता है.
आईटीएम गीडा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि देश-विदेश में बैठा कोई भी युवक मोबाइल के जरिए दिए गए नंबर को डायल कर रावण के पुतले को दहन कर सकता है. इसके साथ ही पटाखों को जलाने के दौरान बच्चों और बड़ों के साथ होने वाले हादसों को रोका जा सकता है. त्योहार के उत्साह में लोग अक्सर रावण दहन और दिवाली के समय पटाखों से झुलस जाते हैं. ऐसे में ये नवाचार (इनोवेशन) ऐसे हादसों को रोकने में कारगर साबित होगा. इसके साथ ही ये लोगों को काफी सुरक्षित भी रखेगा.
Also Read: Dussehra Ravan Dahan: रावण दहन पर फिरा बारिश का पानी, यूपी में भीगे पुतलों से आयोजक बेचैनरिपोर्ट : कुमार प्रदीप