18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैथोलिक होने का अर्थ देश से प्यार करना, अच्छा नागरिक बनना, युवा सम्मेलन में बोले वेटिकन के दूत जिरेल्ली

Leopoldo Girelli in Jharkhand: लियोपोल्दो जिरेल्ली ने कहा कि इस सम्मेलन का विषय छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस का कथन 'आग जलती रहे' है. आग की दो विशेषताएं होती हैं. यह रोशनी देती है और यह हमें ऊष्मा भी प्रदान करती है़ प्रभु के प्यार की रोशनी हमें भविष्य का रास्ता दिखाती है.

Leopoldo Girelli in Jharkhand: कैथोलिक होने का अर्थ है देश से प्यार करना. अच्छा नागरिक बनना. ये बातें वेटिकन के राजदूत और पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि अपोलोस्तिक नुनसियो आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली ने बुधवार को झान कैथोलिक युवा सम्मेलन के समापन समारोह में कहीं.

तीन दिवसीय कैथोलिक युवा सम्मेलन का समापन

लियोपोल्दो जिरेल्ली डालटेनगंज कैथोलिक आर्चडायसिस के महुआडांड़ स्थित संत जोसेफ चर्च परिसर में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड और अंडमान (झान) कैथोलिक युवा सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड आये थे.

Also Read: झारखंड के लातेहार में झान कैथोलिक युवा सम्मेलन, आयेंगे पोप के दूत Leopoldo Girelli

‘आग जलती रहे’

लियोपोल्दो जिरेल्ली ने कहा कि इस सम्मेलन का विषय छोटानागपुर के प्रेरित फादर कांस्टेंट लीवंस का कथन ‘आग जलती रहे’ है़ आग की दो विशेषताएं होती हैं. यह रोशनी देती है और यह हमें ऊष्मा भी प्रदान करती है़ प्रभु के प्यार की रोशनी हमें भविष्य का रास्ता दिखाती है़ उनके प्रेम की ऊष्मा हममें आये, जिसे हम जरूरतमंदों तक पहुंचायें.

झारखंड में नैसर्गिक सौंदर्य के साथ है गरीबी भी

उन्होंने कहा कि कैथोलिक होने का अर्थ देश से प्यार करना, अच्छा नागरिक बनना है़ युवा इस राज्य के भविष्य हैं. यहां आते समय उन्होंने यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखी. यहां नैसर्गिक सौंदर्य है, लेकिन साथ में गरीबी भी है़ कैथोलिक युवाओं के लिए अच्छा नागरिक बनने का अर्थ है कि वे अच्छे लीडर बनें, धर्मसमाजी बनें और लोगों की सेवा करे़ं

Also Read: 21 नवंबर को लातेहार और मनिका में अमित शाह की रैली, 22 को झारखंड आयेंगे जेपी नड्डा और नितिन गडकरी

रांची के आर्चबिशप समेत कई बिशप हुए शामिल

सम्मेलन में रांची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, डालटेनगंज के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर बिशप थियोडोर मस्करेंहास, खूंटी के बिशप विनय कंडुलना, जमशेदपुर के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, सिमडेगा के बिशप विंसेंट बरवा, दुमका के बिशप जूलियस मरांडी, पोर्ट ब्लेयर के बिशप विश्वासम सेल्वाराज, गुमला के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर फादर लिनुस पिंगल एक्का शामिल हुए.

युवा सम्मेलन में ये भी थे मौजूद

सम्मेलन में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा, मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, मानिका के विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू के डीआइजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार के एसपी अंजनी अंजन, एसडीओ नीत निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर, दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार, बीडीओ आमरेन डांग और विभिन्न डायसिस के साढ़े पांच हजार से अधिक युवा शामिल हुए़

कल दिल्ली रवाना होंगे लियोपोल्दो जिरेल्ली

आर्चबिशप लियोपोल्दो जिरेल्ली गुरुवार की सुबह डालटेनगंज डायसिस में ही अन्य एक कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौटेंगे़ वे गुरुवार की शाम नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

रिपोर्ट- मनोज लकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें