Kia Carens Recall: किआ इंडिया (Kia India) ने किआ कारेंस (Kia Carens) के सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए स्वैच्छिक रिकॉल कैंपेन का ऐलान किया है. किआ इंडिया अपनी कारेन्स एमपीवी में एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर में संभावित खामी की जांच करने के लिए यह रिकॉल अभियान चला रही है.
वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया अपने यूटिलिटी वाहन ‘कारेंस’ की 44,174 इकाइयों को वापस मंगा रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक जिम्मेदार कंपनी होने से उसने इन वाहनों को वापस मंगाकर उनका निरीक्षण करने का फैसला किया है, ताकि एयरबैग का संचालन करने वाले सॉफ्टवेयर में कोई खामी पाये जाने पर उसे सही किया जा सके.
Also Read: Maruti Suzuki से इस मामले में आगे निकली KIA, Hyundai और MG Motors
किआ इंडिया ने कहा कि ‘कारेंस’ मॉडल की इन इकाइयों को स्वैच्छिक रूप से अधिकृत डीलरों के पास मंगाने का अनुरोध वाहन मालिकों से किया जाएगा, ताकि एयरबैग के कंट्रोल सॉफ्टवेयर में किसी गड़बड़ी को ठीक किया जा सके. किआ ने इस साल फरवरी में छह और सात सीटों वाले मॉडल कारेंस को बाजार में पेश किया था. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Kia seltos को मिला बड़ा अपडेट, अब बेस मॉडल में भी दिए जाएंगे ये फीचर्स