25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: इंटरनेट सनसनी किली पॉल करेंगे सलमान खान के शो में एंट्री, सामने आया प्रोमो

प्रोमो में किली पॉल को बिग बॉस 16 के घर में शानदार एंट्री करते देखा जा सकता है. जैसे ही वो घर में एंट्री करते हैं, बिग बॉस उन्हें बधाई देते हैं और घर के दूसरे सदस्य उत्साह से ताली बजाते हैं. किली पॉल और उनकी बहन नीमा बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंकिंग करते हैं.

सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी हैं. जल्द ही शो में इस सीजन के पहले मेहमान का स्वागत होनेवाला है और वो कोई नहीं बल्कि तंजानिया की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल हैं. इसका प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें कंटेस्टेंट इस नये मेहमान का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. वहीं किली अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो घरवालों के साथ बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस तू चीज बड़ी है मस्त गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 16 में एंट्री करेंगे किली पॉल

प्रोमो में किली पॉल को बिग बॉस 16 के घर में शानदार एंट्री करते देखा जा सकता है. जैसे ही वो घर में एंट्री करते हैं, बिग बॉस उन्हें बधाई देते हैं और घर के दूसरे सदस्य उत्साह से ताली बजाते हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, “इंटरनेट सनसनी किली पॉल इस समय भारत में हैं और वो एक स्पेशल सेगमेंट के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के बीच एक टास्क होगा. टास्क को किक-स्टार्ट करने के लिए किली घर में एंट्री करेंगे. वो बीबी 16 रील्स भी बनायेंगे.’

बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंकिंग करके बटोरी सुर्खियां

किली पॉल और उनकी बहन नीमा बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंकिंग करते हैं और डांस वीडियो भी बनाते हैं. दोनों के वीडियोज बेहद पसंद किये जाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी उनका जिक्र कर चुके हैं. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स उनकी तारीफ कर चुके हैं. लेकिन प्रशंसक उस समय थोड़े परेशान हो गये थे जब उनपर अज्ञात लोगों ने डंडों और चाकू से हमला कर दिया था. नीमा पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों से दुआ करने की अपील की थी. वीडियो में किली पॉल स्ट्रेचर पर लेटे हुए दिखे थे.

Also Read: Richa Chadha And Ali Fazal Reception: कपल को बधाई देने पहुंचे ऋतिक रोशन-सबा आजाद, VIDEO
5 लोगों ने किया था हमला

एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में किली पॉल ने इस घटना के बारे में डिटेल्स साझा करते हुए लिखा था, “5 लोगों ने मुझ पर हमला किया था, मेरे दाहिने हाथ के पैर का अंगूठा चाकू के वार से घायल हो गया है और मुझे 5 टांके लगे हैं. मुझे लाठियों से पीटा गया. लेकिन भगवान का शुक्र है कि दो लोगों को पीटने के बाद मैं खुद को बचा सका. मेरे लिए प्रार्थना करो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें