11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand में बड़ा हादसा, 45-50 लोगों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 6 घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

‍Uttarakhand: उत्तराखंड़ के पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास करीब 45 से 50 यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जल्द से जल्द राहत और बचाव का निर्देश दिया है. इससे पहले उत्तरकाशी में हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के कई पर्वतारोही के मारे जाने की खबर है.

‍Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास करीब 45 से 50 यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई है.  जानकारी के मुताबिक खाई काफी गहरी है. वहीं, रात में अंधेरे के कारण राहत और बचाव कार्य में और मुश्किलें आ सकती हैं.

वहीं, हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस 500 मीटर की खाई में गिर गई है. अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है. बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है.

सीएम धामी ने जताया दुख: घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने बताया कि करीब 45 लोग बस में सवार थे. बस गहरी खाई में गिर गई है. धामी ने कहा कि इलाके के अधिकारियों से उन्होंने बात की है. और जल्द से जल्द राहत और बचाव शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर टीमें रवाना कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर ग्रामीणों की ओर से भी बचाव कार्य किया जा रहा है.

उत्तरकाशी में हिमस्खलन कई पर्वतारोही की मौत: गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी एक बड़ा हादसा हुआ है. द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 पर्वतारोही फंस गए है. हादसे में कई लोगों की मौत की भी खबर आ रही है. हालांकि घटना के बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी है. 

Also Read: Delhi LG vs Kejriwal govt: दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी में अनियमितता की जांच के आदेश, बिफरे केजरीवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें