मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शारदीय नवरात्र के महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में धर्मपत्नी कल्पना सोरेन और अन्य परिजनों संग पूरे विधि- विधान के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और कुंवारी कन्या पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां दुर्गा से राज्य और राज्य वासियों के समग्र विकास, कल्याण, सुख- समृद्धि और शांति की कामना की.
दुर्गोत्सव की धूम के बीच दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पत्नी रूपी सोरेन समेत अन्य परिजन भी शामिल हुए. गुरुजी ने भी राज्य में शांति और खुशहाली के लिए माता रानी से आशीर्वाद मांगा.
मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित मां दुर्गा की मंदिर में हवन का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन समेत उनके परिजन शामिल हुए. सीएम ने हवन करते हुए राज्य में बुराइयों का नाश और सुख-समृद्धि की कामना मां दुर्गा से की गयी.
जमशेदपुर स्थित सूर्य मंदिर महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. इस मौके पर देवी रूपी कन्याओं को स्वादिष्ट भोजन कराते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही मां दुर्गा से राज्य में सुख-शांति की कामना भी की.
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश माता के दरबार में पहुंचे. रांची के हिनू स्थित एक पूजा पंडाल में पहुंचे दीपक प्रकाश ने माता से राज्य के खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया. साथ ही राज्य से बुराइयों के नाश की कामना मां से की.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपने पैतृक गांव लगाम में सपरिवार मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सृष्टि का कल्याण करने वाली मां भगवती की कृपा हम सभी पर बनी रहे.
जमशेदपुर के न्यू सिधगोड़ा दुर्गा और काली पूजा समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का दर्शन करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इनके साथ जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी थे. महानवमी के दिन माता का दर्शन कर केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने सभी के कल्याण के लिए मां से आशीर्वाद मांगा.