25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर के बिल्हौर में गंगा में स्‍नान करने आए 6 लोग डूबे, एक शव बरामद और 5 अब भी लापता, राहत कार्य जारी

सबको डूबता देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए. इसके बाद उसने फोन करके घर पर सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद गोताखोरों ने सौरभ को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया.

Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर में अंकिन गांव की कोठी घाट पर गंगा नहाते समय छह लोग डूब गए. इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक और चार किशोरियां गंगा में लापता हैं. जल पुलिस और गोताखोरों ने गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. उनकी तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी म‍िलते ही आस-पास के गांव के लोग घाट पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

दुकान के उदघाटन पर आए थे रिश्तेदार

बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव के रहने वाले संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली थी. रविवार को उद्घाटन था. इसमें संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से घर पर आए थे. मंगलवार को संदीप के रिश्तेदार कानपुर कल्याणपुर के बैरी की रहने वाली अनुष्का उर्फ दिव्या (15) पुत्री विनय कुमार, उसकी बहन अंशिका, पनकी के रहने वाले सौरभ (20) पुत्र राम सिंह, फर्रुखाबाद के हब्बापुरके रहने वाले अभय (20) पुत्र रामबाबू, प्रदीप की पुत्री तनुष्का, उसकी बहन अनुष्का, सृष्टि व गौरी समेत आठ लोग क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा नहाने गए थे. सभी लोग गंगा नहाने के लिए पानी में उतर गए और सृष्टि व गौरी किनारे पर रुक गईं. उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तनुष्का गहराई में जाने से डूबने लगी तो उसे बचाने के प्रयास बाकी सभी छह लोग भी डूब गए. सबको डूबता देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए. इसके बाद उसने फोन करके घर पर सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद गोताखोरों ने सौरभ को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया.

6 एम्बुलेंस को रोका घाट पर

घटना की जानकारी होने पर बिल्हौर सीओ राजेश कुमार, प्रशिक्षु रंजीत कुमार व इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू अभियान में जुट गए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. कानपुर नगर से 108 एंबुलेंस की तीन और 102 की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. सभी एंबुलेंस कोठी घाट पर रोक गया है. घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई है.

Also Read: Kanpur Tractor trolley Accident: 26 मौतों पर लगा सरकारी मलहम, परिजनों को दिया 1 बीघा कृषि जमीन का पट्टा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें