Mundeshwari mandir: बिहार में धूम-धाम से नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. आज महानवमी है. इस मौके पर विभिन्न देवी मंदिरों में माता के दर को भव्य तरीके से सजाया गया है. कैमूर जिला स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर में आज भव्य तरीके से देवी की आराधना की गई. मां मुंडेश्वरी का आकर्षक शृंगार किया गया है. कल विजय दशमी पर माता देशी फूलों नहीं बल्कि विदेशी फूलों के बीच अपने भक्तों के दर्शन देगी.
बता दें कि यूं तो माता मुंडेश्वरी के दर पर सालों भर भक्तों की भारी भीड़ रहती है. यहां नवरात्र चढ़ते ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. देश के कई राज्यों से श्रद्धालु माता के दर्शन को आते हैं. लेकिन इस बार माता रानी खास रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगी. दरअसल, यहां पहली बार थाईलैंड से हवाई जहाज के द्वारा विभिन्न प्रकार के फूल मंगाये गए हैं. इन फूलों से माता का भव्य शृंगार किया जाएगा.
बता दें कि माता के धाम को सजाने के लिए हवाई जहाज के द्वारा थाईलैंड से विभिन्न प्रकार के फूलों को लाया गया है. मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक थाइलैंड से पहले वाराणसी तक हवाई मार्ग से फूल को मंगाये गये. इसके बाद वाराणसी से जीटी रोड के रास्ते से मां मुंडेश्वरी धाम तक लाया गया. गौरतलब है कि कैमूर स्थित माता का यह मंदिर अति प्राचीन है. यहां नवरात्रि के दिनों में हर दिन लाखों रुपये दर्शन करने को आते हैं. इस चमत्कारिक मंदिर में बिहार, यूपी, झारखंड समेत अन्य राज्यों से भक्त मां के दर्शन को आते हैं.