20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे पानी पीयेंगे भरंडिया स्कूल के बच्चे? जल मीनार की मशीन उखाड़ ले गये चोर, ग्रामीणों में आक्रोश

Jharkhand News: सूचना मिलने पर ग्राम मुंडा बहराम हेम्ब्रम, समाजसेवी राजेश गागराई एवं आजसू नेता लालू महतो घटनास्थल पहुंचे. राजेश गागराई ने कहा कि विगत दिनों भरंडिया में ट्रांसफॉर्मर के क्वायल की भी चोरी हुई थी.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) के बंदगांव में एक स्कूल के सोलर आधारित जल मीनार की मशीन चोरी हो गयी है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. हुडंगदा पंचायत (Hudangda Panchayat) के प्राथमिक विद्यालय भरंडिया (Bharandia Primary School) में सोमवार की रात अज्ञात चोर जल मीनार ने लगे सबमर्सिबल एवं स्विच बॉक्स चुराकर ले गये. इतना ही नहीं, चोरों ने सभी नल के पाइप भी काट दिये.

ग्राम मुंडा समेत कई लोग पहुंचे स्कूल

मंगलवार सुबह लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना ग्राम मुंडा को दी गयी. सूचना मिलने पर ग्राम मुंडा बहराम हेम्ब्रम, समाजसेवी राजेश गागराई एवं आजसू नेता लालू महतो घटनास्थल पहुंचे. राजेश गागराई ने कहा कि विगत दिनों भरंडिया में ट्रांसफॉर्मर के क्वायल की भी चोरी हुई थी.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में अंधविश्वास का बोलबाला, एक व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार की नहीं मिली जगह

कराईकेला थाना को दी गयी सूचना

उन्होंने कहा सबमर्सिबल की चोरी होने की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कराईकेला थाना को दे दी गयी है. इन लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस चोर का पता लगाये. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि लगातार इलाके में चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं. गांव-गांव में चोरी हो रही है, लेकिन कभी चोर पकड़ा ही नहीं जाता.

लोगों ने पूछा: पुलिस कर क्या रही है

लोगों ने सवाल किया कि पुलिस आखिर कर क्या रही है. उन्होंने कहा स्कूल में लगभग 88 बच्चे इस समय पढ़ाई कर रहे हैं. इस मशीन की चोरी हो जाने की वजह से बच्चों को पानी पीने में दिक्कत होगी. इतना ही नहीं, मध्याह्न भोजन बनाने में भी समस्या होगी. सूचना मिलने पर विद्यालय के शिक्षक निर्मल बोदरा, सीदयु गागराई, नारायण गागराई, किरण गागराई, जुदरु हेम्ब्रम, सुरसिंह हासा समेत अन्य लोग भी स्कूल पहुंचे थे.

रिपोर्ट – अनिल तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें