झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10) टेलीविजन के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो में से एक है. शो में कई सेलेब्रिटीज कंटेस्टेंट रह चुके हैं. शो के नौ सफल सीजन हो चुके हैं. आखिरी सीजन 2016 से 2017 तक टेलीकास्ट हुआ था और उसके बाद निर्माताओं ने कम टीआरपी के कारण शो को खत्म करने का फैसला किया. हालांकि अब डांस रियलिटी शो ने वापसी कर ली है. शो 3 सितंबर को ऑन एयर हुआ है और दर्शक इसे पंसद कर रहे हैं.
शो के कंफर्म कंटेस्टेंट में पारस कलनावत, रुबीना दिलाइक, धीरज धूपर, निया शर्मा, नीति टेलर, अमृता खानविलकर, फैसू और शिल्पा शिंदे शामिल हैं. शो को करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित जज कर रहे हैं जबकि मनीष पॉल शो के होस्ट हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अनु मलिक की बेटी अदा मलिक और तंजानिया के किली पॉल नजर आयेंगे. किली बॉलीवुड गानों की लिप-सिंकिंग करके चर्चा में आये थे.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अनु मलिक की बेटी अदा मलिक और अफ्रीकी सोशल मीडिया डांसर किली पॉल शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करेंगी, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. किली पॉल एक फेमस अफ्रीकी डांसर हैं. उन्होंने अपने डांस वीडियो के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की और इस बात की भी संभावना है कि फैंस उन्हें शो में देखेंगे. किली पॉल इस समय मुंबई में हैं. जबकि अदा मलिक मशहूर सिंगर अनु मलिक की बेटी हैं और यह कुछ अलग होगा जो वह शो में आजमा रही हैं.
Also Read: ‘रातां लम्बियां’ की लिप-सिंक कर इंटरनेट सेंसेशन बने तंजानिया के भाई बहन, कहा- भारतीय झूठे कमेंट्स नहीं करते
बता दें कि, 26 वर्षीय किली पॉल तंजानिया की राजधानी डार एस सलाम Dar Es Salaam के बाहरी इलाके में रहता है और पेशे से एक किसान है. किली को कई बार गाय बकरी चराते हुए जंगलों में देखा जा सकता है. उन्होंने इस लोकेशंस पर भी कई वीडियोज फिल्माये हैं. उनकी बहन भी इन वीडियोज में भाई के साथ नजर आती हैं. पारंपरिक मासाई कपड़े पहने किली और उनकी बहन नीमा के इन वीडियोज ने आज उन्हें सोशल मीडिया का सितारा बना दिया है.