Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोमवार की देर रात सिलेंडर फटने (cylinder explosion) से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विस्फोट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
दरअसल, सिलेंडर फटने की ये घटना बख्शी तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव की है, जहां सोमवार की रात अचानक तेज विस्फोट हुआ. विस्फोट की अवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के धमाके की जानकारी पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स ने जुबैर (30) नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. इसके अलावा सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में सलमान, सैफ, असलम, शबनम और जाकिरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का उपचार जारी है. वहीं दूसरी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए.
इस घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने बताया कि घर में सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुमार ने बताया कि, अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार में चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के रिश्तेदारी में किसी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है. सिलेंडर फटने के बाद हुए विस्फोट को लोगों ने पटाखे का विस्फोट समझा था.