19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: लखनऊ के बख्शी तालाब इलाके में सिलेंडर फटने से 1 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोमवार की देर रात सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल, घायलों का उपचार जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोमवार की देर रात सिलेंडर फटने (cylinder explosion) से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विस्फोट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.

बख्शी तालाब थाना क्षेत्र की है घटना

दरअसल, सिलेंडर फटने की ये घटना बख्शी तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव की है, जहां सोमवार की रात अचानक तेज विस्फोट हुआ. विस्फोट की अवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के धमाके की जानकारी पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई.

विस्फोट में जुबैर नाम के व्यक्ति की मौत, 5 घायल

पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स ने जुबैर (30) नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. इसके अलावा सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में सलमान, सैफ, असलम, शबनम और जाकिरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का उपचार जारी है. वहीं दूसरी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए.

घर में सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट

इस घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने बताया कि घर में सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुमार ने बताया कि, अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार में चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के रिश्तेदारी में किसी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है. सिलेंडर फटने के बाद हुए विस्फोट को लोगों ने पटाखे का विस्फोट समझा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें