Ayodhya News: रामलीला मंचन के दौरान रावण का अभिनय कर रहे 60 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान मौजूद दर्शकों के साथ पूरे गांव में मातम छा गया. इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हुआ यह कि रविवार की रात ऐहार गांव में रामलीला का मंचन चल रहा था. रात तकरीबन एक बजे सीता हरण का मंचन चल रहा था. इसी दौरान रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे 60 वर्षीय पतिराम पुत्र ननकऊ निवासी ऐहार की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े. जैसे ही अभिनय कर रहा व्यक्ति मंच पर गिरा रामलीला का मंचन तुरंत रोक दिया गया.
वहां मौजूद कमेटी व ग्रामीणों ने पतिराम को लेकर सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने पतिराम को मृत घोषित कर दिया. रावण का अभिनय करने वाले की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुनीत कुमार साहू ने बताया कि पतिराम कई सालों से रावण का अभिनय करते आ रहे हैं. मृतक की पत्नी देवमती व दो बेटे और दो बेटी हैं. जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.